digit zero1 awards

एयरटेल ने भारतभर में शुरू की e-KYC सेवा

एयरटेल ने भारतभर में शुरू की e-KYC सेवा
HIGHLIGHTS

रोजाना 50 हज़ार से ज्यादा यूजर्स अपनी एयरटेल सिम को कुछ ही देर में एक्टिवेट कर रहे हैं.

भारती एयरटेल ने भारतभर में आधार बेस्ड e-KYC सेवा शुरू कर दी है. कंपनी ने यह फैसला भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट के एक नोटिफिकेशन के आने के बाद लिया है. इस e-KYC के तहत एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड सिम कुछ ही देर में एक्टिवेट हो जाते हैं. एयरटेल ने दावा किया है कि उसे अपने ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. यह सेवा पेपरलेस है और इससे पर्यावरण को भी काफी फ़ायदा होता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

एयरटेल ने बताया है कि इस सेवा का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. बता दें कि, अभी हाल ही में एयरटेल ने बिहार में आधार बेस्ड डिजिटल वेरिफिकेशन सेवा e-KYC सेवा शुरू की थी. उस समय कंपनी ने ये भी दावा किया था कि e-KYC सेवा को बिहार में शुरू करने वाली वह पहली कंपनी है.

इस प्रोसेसर में ग्राहक को एयरटेल की पोस्टपेड या प्रीपेड सिम खरीदनी पड़ती है, उसके बाद उसे सेल पॉइंट पर अपनी बॉयोमीट्रिक्स (आईरिस स्कैन / फिंगरप्रिंट्स) देने पड़ते हैं. इन डिटेल्स को UIDAI डाटाबेस से जल्दी से मिलाया जाता है, अगर अब ठीक निकलता है तो सिम को जल्दी से एक्टिव कर दिया जाता है. यह प्रोसेसर पूरी तरह से सुरक्षित है और सेल पॉइंट भी आधार के तहत रजिस्टर्ड हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo