Airtel ने दोबारा अपना #AirtelThanks प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है और इसके तहत नए बेनेफिट्स और प्लान्स को शामिल किया गया है। इस पहल के तहत कम्पनी अपने उपभोक्ताओं को तीन टायर्स में सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स पेश करेगी। इसके अलावा, एयरटेल ने अपने एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है जो 28 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप, प्राइम म्यूज़िक, प्राइम रीडिंग और प्राइम विडियो का एक्सेस ऑफर करेगा।
इस प्लान को Rs 299 की कीमत में लॉन्च किया गया है और प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिल रहा है साथ ही उपभोक्ताओं को 28 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम एक्सेस मिल रहा है।
Amazon Prime मेम्बरशिप एयरटेलथैंक्स एप्प के ज़रिए एक्टिवेट की जा सकती है। यह प्रीपेड प्लान सभी रिटेलर्स, एयरटेल स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफार्म, www.airtel.in और AirtelThanks एप्प पर उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता इस पैक को अमेज़न.इन और अमेज़न पे द्वारा भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
AirtelThanks प्रोग्राम की बात करें तो इसे तीन प्लान्स सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम में बांटा गया है। हर सेगेमेंट में यूज़र्स को अलग-अलग लाभ मिलते हैं।
सिल्वर सेगमेंट में यूज़र्स को AirtelTV, Wynk का एक्सेस मिल रहा है, गोल्ड यूज़र्स को कई टेलिकॉम बेनेफिट्स, प्रीमियम कॉन्टेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर बढ़िया वैल्यू एक्सेस मिलेगा। बात करें प्लैटिनम सेगमेंट की तो यूज़र्स को एयरटेल की VIP सर्विसेज़, प्रीमियम कॉन्टेंट, ई-बुक्स, डिवाइस प्रोटेक्शन और एक्सक्लूसिव इनवाइट्स और इवेंट्स और सेल्स का एक्सेस मिलेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!