एयरटेल ने बिहार में आधार बेस्ड डिजिटल वेरिफिकेशन सेवा शुरू की

Updated on 14-Sep-2016
HIGHLIGHTS

एयरटेल ने दावा किया है कि E-KYC सेवा को बिहार में शुरू करने वाली वह पहली कंपनी है.

भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने बिहार में आधार बेस्ड डिजिटल वेरिफिकेशन सेवा E-KYC शुरू कर दी है. इसी के साथ एयरटेल ने दावा किया है कि E-KYC सेवा को बिहार में शुरू करने वाली वह पहली कंपनी है.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही एयरटेल ने बताया है कि बिहार में मौजूद कंपनी के ग्राहकों ने भी कंपनी के इस फैसले की सराहना की है और इस सेवा का लाभ लेना शुरू कर दिया है. E-KYC के जरिये एयरटेल का सिम जल्दी से एक्टिव हो जाता है. इसके जरिये वातावरण को भी लाभ होता है क्योंकि इसमें कागज का इस्तेमाल नहीं होता है.

इस प्रोसेसर में ग्राहक को एयरटेल की पोस्टपेड या प्रीपेड सिम खरीदनी पड़ती है, उसके बाद उसे सेल पॉइंट पर अपनी बॉयोमीट्रिक्स (आईरिस स्कैन / फिंगरप्रिंट्स) देने पड़ते हैं. इन डिटेल्स को UIDAI डाटाबेस से जल्दी से मिलाया जाता है, अगर अब ठीक निकलता है तो सिम को जल्दी से एक्टिव कर दिया जाता है. यह प्रोसेसर पूरी तरह से सुरक्षित है और सेल पॉइंट भी आधार के तहत रजिस्टर्ड हैं.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Connect On :