एयरटेल ने दावा किया है कि E-KYC सेवा को बिहार में शुरू करने वाली वह पहली कंपनी है.
भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने बिहार में आधार बेस्ड डिजिटल वेरिफिकेशन सेवा E-KYC शुरू कर दी है. इसी के साथ एयरटेल ने दावा किया है कि E-KYC सेवा को बिहार में शुरू करने वाली वह पहली कंपनी है.
इसके साथ ही एयरटेल ने बताया है कि बिहार में मौजूद कंपनी के ग्राहकों ने भी कंपनी के इस फैसले की सराहना की है और इस सेवा का लाभ लेना शुरू कर दिया है. E-KYC के जरिये एयरटेल का सिम जल्दी से एक्टिव हो जाता है. इसके जरिये वातावरण को भी लाभ होता है क्योंकि इसमें कागज का इस्तेमाल नहीं होता है.
इस प्रोसेसर में ग्राहक को एयरटेल की पोस्टपेड या प्रीपेड सिम खरीदनी पड़ती है, उसके बाद उसे सेल पॉइंट पर अपनी बॉयोमीट्रिक्स (आईरिस स्कैन / फिंगरप्रिंट्स) देने पड़ते हैं. इन डिटेल्स को UIDAI डाटाबेस से जल्दी से मिलाया जाता है, अगर अब ठीक निकलता है तो सिम को जल्दी से एक्टिव कर दिया जाता है. यह प्रोसेसर पूरी तरह से सुरक्षित है और सेल पॉइंट भी आधार के तहत रजिस्टर्ड हैं.