digit zero1 awards

एयरटेल Rs 59 के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री डाटा

एयरटेल Rs 59 के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री डाटा
HIGHLIGHTS

यह नया प्रीपेड प्लान अभी कुछ सर्किल के लिए उपलब्ध है और इस प्लान में 500MB 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं.

एयरटेल ने Rs 59 का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, इस रिचार्ज के अंतर्गत यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स और रोमिंग पर फ्री आउटगोइंग का लाभ मिलता है और साथ ही 500MB 4G/3G डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान की अवधि 7 दिनों की है. यह रिचार्ज सीधे तौर पर जियो के Rs 52 के पैक को टक्कर देता है, जिसके अंतर्गत अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स, 1.05 GB 4G डाटा और 70 SMS मिलते हैं, इस प्लान की वैधता भी 7 दिनों की है. प्रतिदिन 0.15GB डाटा दिया जाता है, यह लिमिट पूरी होने केबाद इन्टरनेट स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है. 

अभी एयरटेल का यह नया प्लान कुछ ही टेलीकॉम सर्किल में काम कर रहा है. उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने से पहले एक बार यह ऑफर चेक कर लेना चाहिए. कंपनी ने हाल ही में अपने Rs 448 और Rs 509 के प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव करके इनकी वैधता बढ़ाई है. 

पहले Rs 448 के रिचार्ज की वैधता 70 दिनों की थी लेकिन अब इस प्लान की वैधता 82 दिनों की कर दी गई है. इस प्लान के अंतर्गत प्रतिदिन 1GB 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं. इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह Rs 509 के प्लान की वैधता 84 दिनों से बढ़ा कर 91 दिन कर दी गई है. इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती हैं. इस प्लान के तहत यूज़र्स प्रतिदिन 300 मिनट्स और प्रतिसप्ताह 1200 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo