Bharti Airtel फिर से लाया Rs 558 वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी हुई कम

Updated on 27-Dec-2019
HIGHLIGHTS

558 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को Airtel की ओर से एक बात फिर से लॉन्च कर दिया है

अब Airtel इस प्लान में 3GB डेली डाटा के अन्य बहुत कुछ मिल रहा है

बता देते हैं कि 3GB डाटा के साथ अब कंपनी के पास दो प्रीपेड प्लान मौजूद हैं

भारती एयरटेल धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए नए लॉन्च किए गए प्रीपेड प्लान को संशोधित कर रहा है। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन को 349 रुपये के रिचार्ज में जोड़ने के बाद, टेल्को ने अब 558 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। जो इस बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि, एयरटेल टैरिफ संशोधन से पहले 558 रुपये का रिचार्ज पेश करता था और यह संभवतः 1,000 रुपये के तहत टेल्को द्वारा पेश किया गया सबसे अच्छा प्लान था। 

एयरटेल के ग्राहकों को 558 रुपये के प्लान के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता था और वह भी 82 दिनों की अवधि के लिए। प्रति दिन 558 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज भी प्रतिदिन 3GB डाटा के साथ आता है और यह 3GB डेली डाटा की पेशकश करने वाले प्लान्स की सूची में शामिल हो जाता है। कंपनी ने कहा है कि,  पैक की वैधता को 26 दिनों तक कम कर दिया गया है और यह अब केवल 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। फिर भी, यह अभी भी कंपनी से एक उत्कृष्ट पेशकश है और भारी डाटा उपयोगकर्ताओं के लिए वास्तव में यह प्लान काफी कारगर है।

जब अद्वितीय प्रीपेड प्लान्स प्रदान करने की बात आती है, तो भारती एयरटेल हमेशा प्रतिस्पर्धा से आगे रहा है। इस महीने की शुरुआत में टैरिफ संशोधन से पहले, एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो के तहत 4 लाख रुपये के जीवन बीमा कवर, अमेज़ॅन प्राइम सदस्यता, बड़े पैमाने पर डाटा की पेशकश आदि के साथ कुछ अलग प्रीपेड प्लान पेश किए थे। ऐसा लगता है कि नए टैरिफ प्लान जल्दबाजी में पेश किए गए थे क्योंकि सब्सक्राइबर के लिए बहुत सीमित रिचार्ज विकल्प उपलब्ध हैं। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल दोनों ही उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक प्रीपेड रिचार्ज विकल्प जोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

558 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अपने आप में एक धमाकेदार प्लान है। लाभ के आधार पर, यह अब भारत के भीतर किसी भी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 3GB डाटा और 56 दिनों के लिए प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ आता है। पहले इस प्लान की वैधता 82 दिनों की थी, लेकिन अब इसे एयरटेल ने घटाकर 56 दिन कर दिया है।

558 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज द्वारा दिए जाने वाले अन्य लाभों में विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम सदस्यता, शॉ एकेडमी पर नि: शुल्क चार सप्ताह का कोर्स और अंतिम रूप से, उपयोगकर्ताओं को FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है। यह प्लान देश के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में एयरटेल प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही उपलब्ध है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :