भारती एयरटेल भारत में एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी के तौर पर उभरी है, आपको बता दें कि रिलायंस जियो के आने के पहले और आने के बाद भी इसी कंपनी के पास सबसे ज्यादा यूजर्स थे। अब कंपनी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए एक नई घोषणा के रूप में ऐसा कहा है कि अब वह अपने Rs 399 में आने वाले प्लान में आपको साल में 20GB डाटा देने वाला है। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको मासिक तौर पर 20GB डाटा मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको अन्य कॉलिंग बेनिफिट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा इसमें आपको 100SMS प्रतिमाह भी मिलते हैं।
अभी पिछले कुछ दिनों पहले भी ऐसी ही जानकारी सामने आई थी लेकिन उस समय यह नहीं पता चल पाया था कि आखिर यह बदलाव मासिक तौर पर किया गया था, या सालाना तौर पर। हालाँकि अब इस बात की पुष्टि हो गई है, इसका मतलब है कि अब पोस्टपेड यूजर्स को Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान में 20GB डाटा अतिरिक्त तौर पर सालाना मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी का यह प्लान रोलऑवर डाटा के साथ आता है, इसका मतलब है कि 500GB डाटा को आप रोलऑवर कर सकते हैं।
अभी हाल ही में वोडाफ़ोन ने अपने Rs 399 और Rs 499 में आने वाले प्लान्स में बदलाव किया है। इसके अलावा वोडाफ़ोन के Rs 399 में आने वाले प्लान में 40GB डाटा हर महीने दे रहा है। इसके अलावा Rs 499 में वाले प्लान में कंपनी की ओर से 75GB डाटा मासिक तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल ने भी अपने Rs 499 में आने वाले प्लान में वोडाफ़ोन के जैसे ही बदलाव किये हैं। और अब कंपनी ने अपने Rs 399 में आने वाले प्लान में बदलाव किये हैं।