Airtel revised Bharti Airtel postpaid 649 rupees plan: भारती एयरटेल ने अपने 649 रूपये के पोस्टपेड प्लान को रिवाइज़ किया है, लेकिन कंपनी ने केवल 649 रूपये के प्लान में ही बदलाव किए हैं, जबकि 399 और 499 रूपये के प्लान्स में अभी भी समान लाभ मिल रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में इन प्लान्स में बदलाव करे। 649 रूपये के प्लान को अप्रैल में रिवाइज़ किया गया था। अब इस प्लान में 90GB मिल रहा है जबकि इससे पहले यूज़र्स को 50GB डाटा ही मिल रहा था। एयरटेल 799 और 1,199 रूपये के पोस्टपेड प्लान्स भी ऑफर कर रहा है लेकिन ऐसा नही है कि यह नया प्लान उन प्लान्स को ख़त्म कर देगा।
649 रूपये के पोस्टपेड प्लान में एयरटेल अब 90GB डाटा ऑफर कर रहा है और साथ ही इस प्लान के तहत डाटा रोलओवर विकल्प, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS भी मिल रहे हैं। रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा प्लान में एक चाइल्ड कनेक्शन, फ्री एयरटेल tv, विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस प्लान के अन्दर यूज़र्स को एक साल के लिए फ्री अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप भी मिल रही है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
डाटा बेनिफिट के अलावा एयरटेल ने इस प्लान में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इस प्लान में मौजूद चाइल्ड कनेक्शन के तहत यूजर एक अन्य एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन को ऐड कर सकते हैं और बेनेफिट्स शेयर कर सकते हैं। इससे पहले एयरटेल नया पोस्टपेड कनेक्शन ऐड करने के लिए 99 रूपये चार्ज करता था लेकिन अब पोस्टपेड प्लान में ऐड-ऑन कनेक्शन विकल्प को भी शामिल कर दिया है।
जैसा कि हमें पहले भी बताया 399 और 499 रूपये के पोस्टपेड प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। भविष्य में ऐसा हो सकता है कि कंपनी 399 रूपये के प्लान्स में 40GB और 499 के प्लान में 75GB डाटा ऑफर करे, क्योंकि वोडाफोन भी अपने एंट्री-लेवल RED प्लान्स में इसी तरह के बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है।