फ़िलहाल सिर्फ Reliance Jio ही एक ऐसा ऑपरेटर है जो VoLTE के सपोर्ट के साथ आता है.
अब कुछ नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार Airtel फ़िलहाल VoLTE सपोर्ट पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि, जल्द ही Airtel यूजर्स के लिए यह सुविधा आधिकारिक तौर पर पेश करेगी. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
'TeleAnalysis' के अनुसार, Airtel ने कई स्मार्टफोंस पर VoLTE टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू कर दी है. Gionee P7 पर यह टेस्ट सफल भी रहा है. VoLTE का मतलब होता है, वोइस ओवर लॉन्ग-टर्म एवोलूशन और इसके जरिये वोइस डाटा को 4G/LTE नेटवर्क के जिरए भेजा जाता है. VoLTE के जरिये HD वोइस कालिंग क्वालिटी मिलती है, जो कि 2G/3G की तुलना में ज्यादा अच्छी है.
फ़िलहाल सिर्फ Reliance Jio ही एक ऐसा ऑपरेटर है जो VoLTE के सपोर्ट के साथ आता है. Reliance Jio ने दावा किया है कि, अब तक कंपनी के साथ 100 मिलियन यूजर्स जुड़ चुके हैं. Jio ने अपनी 4G VoLTE सेवा को सितम्बर 2016 में पेश किया था और तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. रोजाना Airtel, Idea, Vodafone, Telenor, Aircel, BSNL जैसे कंपनियां Jio को टक्कर देने के लिए कोई न कोई नया ऑफर पेश कर देती हैं. वैसे बता दें कि Airtel के पास अभी-भी 260 मिलियन यूजर्स हैं.