एयरटेल की ओर से ZEE5 Premium Subscription को मई महीने में एयरटेल के सभी प्रीपेड प्लान्स के साथ किया गया था, ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि इस दौरान ही Airtel और ZEE5 की कॉन्टेंट को लेकर साझेदारी हुई थी। हालाँकि Airtel-ZEE5 के इस समर Bonanza Promotional ऑफर को अब बंद कर दिया गया है, इसका मतलब है कि अब आपको एयरटेल के किसी भी प्रीपेड प्लान के साथ ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलने वाला है। इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालाँकि एक प्लान कंपनी की वेबसाइट पर और एयरटेल थैंक्स एप्प पर अभी भी ऐसा नजर आ रहा है, जिसके साथ इस सेवा को देखा जा सकता है, यानी एयरटेल के एक प्रीपेड प्लान के साथ आपको अभी भी ZEE5 प्रीमियम का कॉन्टेंट मिलने वाला है।
यह एयरटेल की ओर से लॉन्च किया गया उसका लेटेस्ट प्रीपेड प्लान है, जो Rs 289 की कीमत में अभी हाल ही में एयरटेल की ओर से लॉन्च किया गया था। आपको बता देते हैं कि ZEE5 प्रीमियम का कॉन्टेंट एयरटेल के Rs 149 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान और इसके ऊपर आने अन्य सभी प्रीपेड प्लान के साथ मिल रहा था। लेकिन अब यह आपको मात्र एयरटेल के Rs 289 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान के साथ ही मिल रहा है।
जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि एयरटेल की वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स एप्प दोनों पर भी सभी प्रीपेड प्लान्स के साथ इस सेवा यानी ZEE5 Premium के सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया गया है। लेकिन यहाँ आपको एक प्लान नजर आने वाला है जो एयरटेल की ओर से लेटेस्ट Rs 289 वाला प्रीपेड प्लान है, इसे आप लिस्टिंग में अभी भी देख सकते हैं, अर्थात् इस प्लान के साथ आपको अभी भी ZEE5 प्रीमियम का कॉन्टेंट मिल रहा है।
अगर हम Rs 289 के कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, साथ ही इस प्लान में आपको 1.5GB डाटा डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा आपको एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD, और Roaming कॉल्स मिल रही हैं। हालाँकि इस प्लान में मिलने वाली सुविधा यहीं पर ख़त्म नहीं होती है। Airtel के Rs 289 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको 100 SMS भी रोजाना मिल रहे हैं।