एयरटेल को लेकर जैसा कुछ समय से एक्स्पेक्ट किया जा रहा था, वैसा ही उसने कर दिया है। बता दें कि एयरटेल ने अपने Rs 799 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को देशभर के अपने 22 टेलीकॉम सर्कलों से हटा दिया है, इसके साथ ही एयरटेल ने अपने Rs 549 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को देशभर के लगभग 16 सर्कलों से हटा दिया है। जहां यह दोनों ही प्लान अपने आप में बढ़िया कहे जा सकते थे, तो इन दोनों को ही कंपनी की ओर से हटा दिया गया है। अगर हम Rs 799 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो यह एक बढ़िया प्लान की श्रेणी में आता है, इसके साथ ही अगर हम Rs 549 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो यह कंपनी के ही दूसरे Rs 588 में आने वाले प्लान को ऑवरलैप कर रहा था। इन दोनों ही प्लान्स में आपको समान वैधता और समान बेनिफिट मिल रहे थे। इसके अलावा कंपनी ने अपने Rs 349 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को महाराष्ट्र और गोवा में बंद कर दिया है।
अगर हम Rs 549 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको रोजाना Rs 3.5GB डाटा मिल रहा था। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको Rs 799 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 4GB डाटा डेली की सुविधा मिल रही थी। इन दोनों ही प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि सम्पूर्ण वैधता के लिए आपको एयरटेल के Rs 549 में आने वले प्लान में कुल 98GB डाटा मिल रहा था, इसके अलावा Rs 799 में आने वाले रिचार्ज प्लान में आपको कुल 112GB डाटा मिल रहा था।
इसके अतिरिक्त अगर हम इन प्लान्स की तुलना रिलायंस जियो के Rs 509 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से करें तो इसमें आपको 112GB डाटा मिल रहा था। इसके अलावा ही आपको Rs 799 में आने वाले प्लान में आपको 140GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा वोडाफ़ोन के बाद भी ऐसे ही प्लान हैं, इसका मतलब है कि वोडाफ़ोन के पास भी Rs 549 में आने वाला और Rs 799 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है। इन प्लान्स में आपको क्रमश: 3.5GB और 4.5GB डाटा मिल रहा है। वोडाफ़ोन और रिलायंस जियो भी अपने इन प्लान्स में आपको 28 दिनों की वैधता दे रहे हैं। हालाँकि वोडाफ़ोन और रिलायंस जियो ने अपने इन प्लान्स को एयरटेल की तरह बंद नहीं किया है।