अगर हम पिछले साल यानी अक्टूबर 2018 की चर्चा करें तो भारती एयरटेल और वोडाफोन की ओर से इनके टॉक टाइम देने वाले रिचार्ज प्लान्स को पूरी तरह से इनके पोर्टफोलियो से हटा दिया गया था, हालाँकि दोनों ही कंपनियों की ओर से कुछ अन्य प्लान्स को लॉन्च कर दिया गया था। हालाँकि यह दोनों ही कंपनियों के यूजर्स के लिए अच्छी नहीं थी।
इसके कारण काफी यूजर्स ने एयरटेल को छोड़कर अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी को ज्वाइन किया था। और एयरटेल ने काफी यूजर्स को खो दिया था। हालाँकि अब एक बार फिर से अपने इन्हीं यूजर्स को वापिस पाने की नियत से एयरटेल की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। Bharti Airtel ने अपने Rs 100 और Rs 500 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को एक बार फिर से पेश कर दिया है।
अगर हम एयरटेल के इन प्लान्स के बारे में देखें तो कहा जा सकता है कि जब आप माय एयरटेल ऐप पर जाकर इन प्लान्स के बारे में सर्च करते हैं तो आपको यह मिल जाते हैं, हालाँकि अभी कुछ समय पहले तक यह प्लान यहाँ मौजूद नहीं थे। इन रिचार्ज प्लान्स में कंपनी के दो प्रीपेड प्लान्स हैं। इसका मतलब है कि अब आप माय एयरटेल ऐप पर Rs 100 और Rs 500 की कीमत में आने वाले प्लान्स को भी देख सकते हैं।
अगर हम Rs 100 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ Rs 81.75 का टॉक टाइम दे रहा है। इसके अलावा अगर हम Rs 500 वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको Rs 420.73 का टॉक टाइम मिल रहा है और इसकी वैधता भी 28 दिनों की ही है।
हालाँकि यहाँ एक बात याद रखने वाली यह भी है कि इन दोनों ही प्लान्स को पिछले साल बंद करने के बाद कंपनी की ओर से Rs 35 की शुरूआती कीमत में आने वाले प्लान को पेश कर दिया था। हालाँकि इस कदम के बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स को खोना शुरू कर दिया था। अर्थात् एयरटेल को बहुत से यूजर्स इसी कदम के कारण छोड़कर गए। हालाँकि अब इन्हीं यूजर्स को पाने के लिए कंपनी ने एक बार फिर से इन्हीं दोनों प्लान्स को पेश कर दिया था।