कम्पीटीशन में बने रहने के लिए भारतीय टेलिकॉम प्रदाता हर रोज़ कोई न कोई नया प्लान लेकर सामने आ रहे हैं जिससे अपने सब्सक्राइबर बेस को बनाए रखें और इसी बीच Airtel ने एक बार फिर अपने Rs 100 और Rs 500 के टॉकटाइम रिचार्ज प्लान्स को पेश कर दिया है। कम्पनी ने टॉकटाइम रिचार्जेस को हटाने की वजह से आलोचनाओं का सामना तो किया ही था और साथ ही सब्सक्राइबर्स को भी खोया था। अब कम्पनी ने एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं के लिए टॉकटाइम रिचार्ज पेश कर दिए हैं।
इन रिचार्ज प्लान्स को माय एयरटेल एप्प में दोबारा से लिस्टेड कर दिया है। Rs 100 के प्लान में Rs 81.75 का टॉकटाइम मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है, वहीं Rs 500 के प्लान में 28 दिनों की वैधता के लिए Rs 420.73 का टॉकटाइम मिलता है।
एयरटेल ने जब टॉकटाइम रिचार्ज को हटा कर Rs 35 के मिनिमम रिचार्ज पैक्स को पेश किया था तो तेज़ी से एयरटेल के सब्सक्राइबर्स में गिरावट आई थी। Airtel ने इस गिरावट को देखते हुए ही ये प्लान्स दोबारा पेश किए हैं।
Bharti Airtel ने हाई वैलिडिटी प्रीपेड प्लान्स को भी पेश किया है जिसकी कीमत Rs 1,699 से शुरू होती है और यह प्लान 365 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इसके अलावा एयरटेल के Rs 998 और Rs 597 में आने वाले प्रीपेड प्लान्स क्रमश: 336 और 168 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
Rs 998 के प्लान में कुल वैधता के लिए 12GB डाटा, प्रतिमाह 300 SMS, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिलती है। इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!