एयरटेल ने ज्यादा डाटा के साथ पेश किये अपने प्लान्स

एयरटेल ने ज्यादा डाटा के साथ पेश किये अपने प्लान्स
HIGHLIGHTS

एयरटेल ने अपने Rs 499 के पोस्टपेड प्लान को इम्प्रूव किया है और प्रीपेड यूज़र्स के लिए Rs 448 का एक नया प्रीपेड रिचार्ज पेश किया है जो डाटा और कॉल्स के बंडल के बेनिफिट्स ऑफर करता है.

एयरटेल ने Rs 499 के पोस्टपेड प्लान को रिवैम्प किया है और अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए Rs 448 का प्लान पेश किया है. एयरटेल के जो ग्राहक Rs 499 का इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान चुनते हैं उन्हें इसमें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स (साथ ही नेशनल रोमिंग पर फ्री आउटगोइंग कॉल) मिलेंगी. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में 20 GB 4G/3G डाटा मिलेगा जो डाटा रोलओवर की स्कीम के साथ आएगा. 

रिफ्रेश किया गया Rs 499 का पोस्टपेड प्लान एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान के साथ आता है जिसके ज़रिए यूज़र्स का स्मार्टफोन फिजिकल डैमेज और मैलवेयर से कवर रहता है. ग्राहकों को इसके अंतर्गत विंक म्यूज़िक और एयरटेल TV सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. पोस्टपेड प्लान डाटा रोलओवर फीचर के साथ आता है जिसके ज़रिए यूज़र्स अपने अनयूज्ड डाटा को अपने अगले बिलिंग साइकिल में जोड़ सकते हैं. ग्राहक डाटा रोलओवर स्कीम के अंतर्गत 200GB तक डाटा जोड़ सकते हैं और इस डाटा को मायएयरटेल ऐप के ज़रिए बैलेंस कर सकते हैं. 

इसके अलावा, एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Rs 448 का प्लान पेश किया है जो वोइस और डाटा बेनिफिट्स के साथ आता है. पहले यह प्लान कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए होता था अब एयरटेल ने इसे सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कर दिया है. इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है जिसमें प्रतिदिन 3G/4G का 1GB डाटा मिल रहा है. 

Rs 448 के प्रीपेड प्लान में एयरटेल यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी जिस्मने नेशनल रोमिंग पर आउटगोइंग कॉल्स फ्री होंगी. इस रिचार्ज को सभी एयरटेल ग्राहक कर सकते हैं. ग्राहक इस पैक को किसी भी एयरटेल रिटेल आउटलेट या मायएयरटेल ऐप द्वारा एक्टिवेट कर सकते हैं. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo