एक एक्टिव प्लान न होने की स्थिति में एयरटेल की ओर से आपकी इनकमिंग वॉयस कॉल्स की वैधता को एयरटेल की ओर से कम कर दिया जाने वाला है. अगर हम पहले की चर्चा करें तो एयरटेल इसे 15 दिनों के लिए घटा रहा था, लेकिन अब यह मात्र 7 दिन के लिए ही कम की जा रही है. यह जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है. एयरटेल की ओर से ARPU’s को बढ़ाने के लिए लाइफटाइम फ्री इनकमिंग कॉल वाले प्लान्स को पिछले साल अक्टूबर में ही बंद कर दिया था. ऐसा भी कह सकते हैं कि हटा दिया था. इसके कई अन्य टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भी इस कदम को उठाया गया था.
आपको बता देते हैं कि टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार अब सामने आ रहा है कि कंपनी ने बिना एक एक्टिव प्लान की स्थिति में 15 दिन के स्थान पर मात्र 7 दिन की वैधता को घटाने की बात कही है. मान लीजिये कि अगर किसी यूजर का प्लान एक्सपायरी हो गया तो अभी तक एयरटेल की ओर से उस यूजर को 15 दिनों के समय दिया जा रहा था, जिसमें उसे इनकमिंग कॉल्स मिलते रहना जारी था. हालाँकि अब इस लिमिट को कम कर दिया गया है, और यह किसी एक्टिव प्लान को लेकर नहीं कहा गया है, आपकी आउटगोइंग उसी बंद की जा रही हैं, और इनकमिंग कॉल्स को 7 दिन के भीतर ही बंद किया जाने वाला है.
हालाँकि यूजर्स की समस्या को ध्यान में रखते हुए एयरटेल की और से पिछले साल से कुछ प्लान्स को लॉन्च किया जाता रहा है, जो आपको वॉयस कॉल्स के साथ साथ इनकमिंग कॉल्स की भी आज़ादी दे रहे हैं. यह प्लान आपको मात्र Rs 23 की कीमत से शुरू होकर मिल रहे हैं, और इनकी कीमत Rs 245 तक जा रही है. इन प्लान्स में Rs 23, Rs 35, और Rs 65 की कीमत में आने वाले प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ मिल रहे हैं, और Rs 145 वाले प्लान में आपको 42 दिनों की वैधता मिल रही है, इसके अलावा आपको Rs 245 की कीमत में आने वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिल रही है.