HIGHLIGHTS
एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ 50 रुपये में कई नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है एयरटेल के प्लान 49 रुपये, 48 रुपये, 19 रुपये, 20 रुपये और 10 रुपये में उपलब्ध हैं एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं ये नए प्लान भारती एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ 50 रुपये में कई नए प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। जो ग्राहक कम कीमत पर टॉकटाइम और डेटा लाभ का आनंद लेना चाहते हैं, वे इन प्लान्स के बारे में सोच सकते हैं। ये नए प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्लान्स की कीमत सिर्फ 10 रुपये से शुरू होती है। और 50 रुपये के अंदर एयरटेल आपको अंतिम प्लान के तौर पोअर 49 रुपये का प्पलान भी दे रहा है। आइए जानते हैं इन नए सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में- यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाला दमदार फोन लेकर आया Oppo जानें कौन-से स्पेक्स देंगे दूसरे बजट फोंस को टक्कर
एयरटेल (Airtel) 49 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर कुल 100MB डेटा मिलता है। प्रति एमबी डेटा की लागत केवल 50 पैसे है। इस प्लान (Plan) में 38.52 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है। प्रति सेकेंड कॉल करने पर 2.5 पैसे खर्च होंगे। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
48 रुपये का एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यह एक डेटा ऐड-ऑन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में कुल 3GB डेटा मिलेगा। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी मेन पैक की तरह ही होगी। कोई टॉकटाइम सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लॉन्च करेगा 65-इंच 4k Android TV
एयरटेल (Airtel) 20 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) एयरटेल (Airtel) के 20 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। कोई डेटा लाभ नहीं मिल सकता है। इस प्लान (Plan) की कोई वैध वैधता नहीं है, जब तक टॉक टाइम है तब तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर
एयरटेल (Airtel) 19 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) इस प्लान (Plan) में कुल 200MB डेटा मिलेगा। आपको अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 2 दिन की है। एक बार डेटा की सीमा पूरी हो जाने के बाद, प्रति एमबी डेटा उपयोग के लिए 50 पैसे खर्च होंगे। यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले के साथ गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme (रियल मी) ने लॉन्च किया तगड़ा फोन
एयरटेल (Airtel) 10 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 7.47 रुपये का टॉकटाइम ऑफर करता है। प्लान (Plan) का उपयोग करने के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है। यह भी पढ़ें: Rs 79 वाले प्लान में Airtel और Vi दे रहे हैं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर, आप देखें कौन-सा विकल्प है सही
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Latest Article
new Redmi a4 5g gets amazing discount and offers on amazon 4 reasons to buy
5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा, नया Redmi A4 5G हर मामले में है पैसा वासूल.. ऑफर्स देख तुरंत झपट्टा मारेंगे
Reliance Jio 3 Months best recharge plan with free netflix unlimited 5G data and price
Mukesh Ambani ने फिर खेला बड़ा दांव, 168GB डेटा वाले प्लान में FREE Netflix, देखें Jio का ये खास प्लान 1 दिसंबर से लागू हो रहा ये नियम, क्या लेट से मिलेंगे बैंक OTP? TRAI ने कर दिया सब साफ सस्ते में लॉन्च हुआ Realme V60 Pro, 5600mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट ने मचाया तहलका, प्राइस है चौंकाने वाला
5G smartphone under 10K Vivo T3 Lite get discount price on Amazon Black Friday sale
सस्ते Vivo T3 Lite 5G की कीमत धड़ाम, देखें नया प्राइस और 4 बड़ी खूबियाँ मुकेश अंबानी का मास्टरस्ट्रोक, बेहद सस्ता कर दिया iPhone 16, ऑफर जान खुशी से झूम उठेंगे
BSNL VoLTE Service launches check how to use it
BSNL SIM वालों को मिला तोहफा, कंपनी ने पेश कर दी ये वाली सेवा, अब वाईफ़ाई से कर पाएंगे कॉलिंग, बस 1 बात का रखें ध्यान
Vivo S20 and Vivo S20 Pro launched with 4 50mp camera and 6500mAh battery check price in details
6500mAh की जम्बो बैटरी और 50MP के चार दमदार कैमरा के साथ विवो के नए नवेले फोन लॉन्च, हिला कर रख देगा इनका सस्ता प्राइस
Vivo V29 Pro
50MP सेल्फ़ी कैमरा, 12GB RAM वाले Vivo Phone पर सुनहरी डील, और कहीं नहीं मिलेगा इतना सस्ता
iPhone 15 Pro heavy discount
iPhone 15 Pro मिल रहा सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं ये कंपनी दे रही अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट