भारत में के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel के पास तीन ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लांस हैं जो 30 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आते हैं। आज हम इन्हीं तीन प्रीपेड प्लांस के बारे में बात करेंगे। इन प्लांस की कीमत 219 रुपए से शुरू होती है और 589 रुपए तक जाती है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा 30 दिनों वाले प्लांस तब पेश किए गए थे जब टेलिकॉम रेगुलेटरी द्वारा उनसे ग्राहकों के लिए 30 दिनों और एक महीने की वैलीडिटी वाले प्लांस शामिल करने के लिए कहा गया था।
इनमें से किसी के भी साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलता। तो अगर आप 5G चाहते हैं तो आपको 2GB डेली डेटा वाला प्लान खरीदना होगा। हालांकि, अगर आपको 5G न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इन तीनों प्लांस के बारे में जानते हैं।
भारती एयरटेल की ओर से 30 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आने वाले तीनों प्लांस की कीमत 219 रुपए, 355 रुपए और 589 रुपए है। इन सभी के बेनेफिट्स बहुत अलग तरह के हैं, जैसा कि कीमत में इतने बड़े अंतर को देखकर साफ पता चलता ही है। आइए देखते हैं आपको इन सभी प्लांस के साथ क्या-क्या मिलता है।
भारती एयरटेल का 219 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS, दो एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स: फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक मिलता है। एयरटेल इस प्लान में 5 रुपए का टॉकटाइम भी ऑफर करता है।
इसके बाद 355 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ यूजर्स को 25GB लम्पसम डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इसके अलावा ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स बेनेफिट भी मिलते हैं जिनमें अपोलो 24|7 सर्कल, विंक पर फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक शामिल है।
एयरटेल का 589 रुपए में भी 30 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 50MP डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग आर 300 SMS दिए जाते हैं। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!