भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel कुछ ऐसे प्रीपेड प्लांस ऑफर करता है जो 1GB डेली डेटा के साथ आते हैं। ये प्लांस उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जिन्हें कम से कम डेटा की जरूरत पड़ती है और रोज़ाना 1GB डेटा काफी है। हालांकि, कंपनी के पास ऐसे प्लांस भी मौजूद हैं जो लम्प-सम FUP डेटा के साथ आते हैं लेकिन शायद वे हर किसी के लिए सही न हों। जहां एक ओर ज्यादातर लोग ऐसे प्लांस की तरफ जाना पसंद करते हैं जो कम से कम 1.5GB डेली डेटा के साथ आते हैं, तो वहीं कुछ लोग 1GB डेली डेटा चाहते हैं। आज हम आपके लिए उन्हीं 1GB डेली डेटा प्लांस को लिस्ट कर रहे हैं।
भारती एयरटेल सर्विस वैलिडीटी के साथ ऐसे तीन प्लांस ऑफर करता है जो 1GB डेली डेटा ऑफर करते हैं। इन प्लांस की कीमत 209 रुपए, 239 रुपए और 265 रुपए है। इन तीनों ही प्लांस की कीमत 300 रुपए के अंदर है, यानि ये कम समय की वैधता के साथ आते हैं। आइए इनके बेनेफिट्स जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Summer Sale 2024: एक से एक प्रीमियम फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका
एयरटेल की ओर से 209 रुपए वाला प्लान 21 दिनों की सर्विस वैलिडीटी के साथ आता है। यह प्लान 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक है।
दूसरी ओर 239 रुपए वाला प्लान 24 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS के साथ आता है। यह अनलिमिटेड 5G डेटा, हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का एक्सेस भी ऑफर करता है।
आखिर में 265 रुपए के प्लान 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही यह अनलिमिटेड 5G डेटा, हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का एक्सेस भी देता है। ये सभी बेनेफिट्स 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी के लिए मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: दो सिम रखने वालों की बढ़ने वाली है मुसीबत? ऐसा क्यों कह रहा है पूरा इंटरनेट, समझें विस्तार से
ध्यान दें कि 209 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं करता। अगर आप 28 दिनों वाला प्लान चाहते हैं तो आपको 265 रुपए वाले प्लान के साथ जाना चाहिए। यह अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है और यह ऐसी स्थिति में आपकी मदद कर सकता है जब आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत हो और आपके पास एक 5G फोन हो (लेकिन उसके लिए आपका एयरटेल के 5G कवरेज क्षेत्र में होना आवश्यक है)।