एयरटेल प्लैटिनम 3G सेवा पंजाब के 149 कस्बों में लॉन्च

एयरटेल प्लैटिनम 3G सेवा पंजाब के 149 कस्बों में लॉन्च
HIGHLIGHTS

एयरटेल अब पंजाब में सबसे बड़ा और सबसे बेहतर हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क प्रदाता बन गया है.

भारत में टेलिकॉम की बड़ी कंपनी एयरटेल ने मंगलवार को अपनी प्लैटिनम 3G सेवा को पंजाब के 149 कस्बों में लॉन्च किया है. “एयरटेल प्लैटिनम 3G सेवा के माध्यम से आपको 900MHz स्पेक्ट्रम बैंड पर उपलब्ध होने वाली है. इसके साथ ही आपको इस सेवा के माध्यम से शानदार मोबाइल एक्सपीरियंस होने वाला है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

एयरटेल के हब CEO, अपर नार्थ, मोनू सूद ने मीडिया से कहा है कि, “इस सेवा के माध्यम से आको बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने वाला है. साथ ही आपको फास्टर मोबाइल स्पीड भी मिलेगी.”

इन्होने आगे कहा है कि, “अब इस सेवा को पंजाब के 149 कस्बों में लॉन्च किया गया है, अब इस राज्य में एयरटेल की 4G सेवा के साथ ये नई सेवा भी मिलेगी. इसके साथ ही अब एयरटेल पंजाब में सबसे बड़ा और सबसे बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदाता बन गया है.”

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि कंपनी ने इस सेवा को पहले पंजाब के कुछ हिस्सों में लॉन्च किया था, यह चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़, पटियाला, लुधियाना, मोगा, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, फगवाड़ा, कपूरथला, होशियारपुर और डेरा बस्सी में पेश की गई थी. कंपनी ने अपनी साइट पर इस बारे में जानकारी दी थी. 

एयरटेल प्लैटिनम 3G सर्विस 900MHz स्पेक्ट्रम बैंड पर उपलब्ध होगी और कंपनी का कहना है कि इसके जरिए यूजर्स तेज़ डाटा स्पीड और अच्छी आवाज स्पष्टता पा सकेंगे. इसके जरिए यूजर्स के मोबाइल डिवाइस की बैटरी भी कम खत्म होगी.

गौरतलब हो कि, एयरटेल की हाई-स्पीड 4G सर्विस जिसे 1800MHz और 2300MHz टेक्नोलॉजी के जरिए पंजाब में उपलब्ध करवाया गया है, फिलहाल ये सर्विस पंजाब के 50 कस्बों में उपलब्ध है.

इसे भी देखें: हुवावे हॉनर 5C TENAA पर लिस्ट, 5.2-इंच 1080p डिस्प्ले और मेटल बॉडी से लैस

इसे भी देखें: Zuk Z2 Pro की आधिकारिक टीज़र इमेज आई सामने, लेज़र फोकस से होगा लैस

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo