अगर आप Airtel का Unlimited 5G internet इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है।
पहला आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना चाहिए, इसके अलावा आपके इलाके में 5G का सपोर्ट होना चाहिए।
दूसरा आपके पास Airtel की ओर से पेश किया गया 239 रुपये या उसके ऊपर का कोई भी प्लान होना जरूरी है।
Airtel यह घोषणा कर चुका है कि Airtel ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G Internet बिना किसी डेली डेटा कैप के मिलने वाला है। Airtel के यूजर्स को ये सुपरफास्ट इंटरनेट मिल भी रहा है। अब Airtel के ग्राहकों के पास चाहे Prepaid Connection हो या Postpaid Connection हो, आप Unlimited, Faster Internet Airtel 5G Plus को इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आपके शहर में 5G सपोर्ट होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास 239 रुपये या इसके ऊपर की कीमत वाला कोई प्लान होना जरूरी है।
Airtel का 239 रुपये वाला प्लान बेहद जरूरी (What is 239 Airtel plan?)
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 239 रुपये या इसके ऊपर की कीमत के लगभग सभी प्लांस Unlimited 5G Internet के साथ आते हैं। अब अगर आप एक ऐसा प्लान खोज रहे हैं जो कम कीमत में आने के साथ ही आपको बहुत से बेनेफिट ऑफर करे तो आपको 250 रुपये की कीमत के अंदर वाले प्लांस को खरीद लेना चाहिए। इस श्रेणी में 239 रुपये और 265 रुपये की कीमत वाले प्लान आते हैं।
239 रुपये वाला प्लान बेनेफिट के साथ (What is the plan of Airtel 5G unlimited in 239?)
इस प्लान में Airtel की ओर से 1GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में 24 दिन की वैलिडीटी मिलती है। यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में Airtel Users को Unlimited 5G डेटा का लाभ मिलता है।
इस प्लान में सभी बेनेफिट वैसे ही मिलते हैं, जैसे ऊपर वाले प्लान में हम लोग पढ़ चुके हैं। हालांकि इस प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा अन्य जीतने भी प्लान इसके ऊपर की कीमत में Airtel के पास हैं उन सभी में Unlimited 5G Internet मिलता है।