एयरटेल के 359 और 399 रुपए वाले प्रीपेड प्लांस ट्रूली अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आते हैं
आज हम उन प्लांस के बारे में बात करने वाले हैं जो 15 से भी अधिक OTT बेनेफिट्स ऑफर करते हैं
400 रुपए के अंदर आने वाले ये प्लांस एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के साथ आते हैं
भारती एयरटेल के पास प्रीपेड ग्राहकों के लिए OTT बेनेफिट्स के साथ आने वाले प्लांस के कई ऑप्शंस उपलब्ध हैं। आज हम उन प्लांस के बारे में बात करने वाले हैं जो 15 से भी अधिक OTT बेनेफिट्स के साथ आते हैं। इन प्लांस की एक खास बात यह है कि ये ट्रूली अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर करते हैं। इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा। तो आइए देखते हैं इन प्लांस को विस्तार में…
Bharti Airtel के ये प्लांस ऑफर करते हैं OTT बेनेफिट्स
एयरटेल अपने यूजर्स को कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लांस के साथ Xstream Play का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। वर्तमान में कंपनी के 400 रुपए के अंदर आने वाले दो प्रीपेड प्लांस ऐसे हैं जो एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। ये प्लांस 15+ OTT ऐप्स के साथ आते हैं।
400 रुपए के अंदर आने वाले प्लांस जो एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के साथ आते हैं उनकी कीमत 359 रुपए और 399 है। 359 रुपए वाला प्लान 1 महीने की वैधता और 2जीबी डेली डेटा के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको 5 रुपए का टॉकटाइम बैलेंस भी मिल जाता है और साथ ही 28 दिनों के लिए एक्सट्रीम प्ले का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है जिसके अंदर 15 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है।
इस लिस्ट का अगला प्लान 399 रुपए में आता है और इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें 3जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक जैसे अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। इसके अलावा यह प्लान भी 28 दिनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का फ्री एक्सेस ऑफर करता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।