आख़िरकार रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने डाटा के दामों के कमी करने की योजना बना ली है. इसके अलावा बता दें कि रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर के तहत मिल रही आजीवन फ्री वॉयस ने बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को परेशान जरुर किया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपनी सेवाओं के दामों के कटौती के संकेत दिए हैं. हाँ ये बात जरुर है कि उसने फ्री कॉल्स देने से इनकार किया है. आपको बता दें कि PTI से बात करते हुए भारती एयरटेल के इंडिया और साउथ एशिया पैसिफिक के MD और CEO गोपाल विट्ठल ने कहा है कि, “टेलीकॉम सेक्टर एक सबसे बड़ा और खतरनाक प्रतिस्पर्धात्मक बाज़ार है.”
इससे पहले की अगर बात करें तो एयरटेल ने एक बार फिर से जियो पर वार करते हुए कहा है कि वह दिसम्बर में कुछ ऐसे 4G प्लांस पेश कर सकता है जो उसके यूजर्स को अपनी ओर बड़ी संख्या में आकर्षित करेंगे. इसके अलावा आपको बता दें कि देश में एयरटेल को ही सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है इसीलिए वह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी है.
इसके अलावा आपको बता दें कि भारती एयरटेल के MD गोपाल विट्ठल ने कहा है कि, “डाटा को देखते हुए सब कुछ फ्री में देना तो मुश्किल है लेकिन हम दिसम्बर तक कुछ ऐसे 4G प्लांस लाने वाले हैं जो टेलीकॉम की दुनिया में हंगामा मचायेंगे.”
इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस जियो के देश में लॉन्च होने के बाद से एयरटेल की कमाई में भी काफी कमी हुई है. इसलिए भी एयरटेल हर संभव कोशिश कर रहा है कि उसके इस घाटे को वसूल किया जा सके.
इससे पहले आई कुछ खबरों पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि, देश में किस कंपनी ने यूजर्स को क्या ऑफर देकर अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस