Airtel के एक साल की वैलिडीटी वाले तोडू रिचार्ज प्लान, 2024 में खरीदे तो 2025 तक की टेंशन खत्म, आज ही खरीद लें सस्ते में

Airtel के एक साल की वैलिडीटी वाले तोडू रिचार्ज प्लान, 2024 में खरीदे तो 2025 तक की टेंशन खत्म, आज ही खरीद लें सस्ते में
HIGHLIGHTS

Airtel के पास बेहतरीन और सबसे शानदार एक साल की वैलिडीटी वाले रिचार्ज प्लान हैं।

अगर आप इन रिचार्ज प्लांस को 2024 में यानि आज खरीदते हैं तो आपको एक साल यानि 2025 में एक ही अतिरिक्त रिचार्ज खरीदने की जरूरत नहीं है।

इन एयरटेल प्लांस के साथ Unlimited Data, Unlimited Calling और अन्य बहुत सी सुविधा मिलती है।

2024 की समाप्ति और 2025 की शुरुआत अब बस कुछ ही दिन दूर है। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपके पास मौका है कि आप कुछ रिचार्ज प्लांस को लेकर एक साल की रिचार्ज की अपनी टेंशन को खत्म करके एक ही रिचार्ज के साथ पूरा साल आसानी से निकाल लें। इन एयरटेल प्लांस के साथ Unlimited Data, Unlimited Calling और अन्य बहुत सी सुविधा मिलती है। अगर आप इन प्लांस को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें आसानी से Airtel App और Airtel की आधिकारिक Website से खरीद सकते हैं। हालांकि, आप इन रिचार्ज को किसी भी अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज एप के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं। आइए अब इन एयरटेल के एक साल की वैलिडीटी वाले सबसे तोडू रिचार्ज प्लांस के बारे में बताते हैं।

Airtel का 3,999 रुपये वाला सालाना प्लान

एयरटेल का यह प्लान कंपनी का सबसे दमदार और कुछ महंगा रिचार्ज प्लान कहा जा सकता है। इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डेली डेटा मिलता है, प्लान के साथ आपको Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। यह सब आपको एक साल की वैलिडीटी यानि 365 दिन के लिए मिल रहा है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो इंटेनरेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps ही रह जाती है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited 5G इंटरनेट का एक्सेस भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 30 जनवरी को OTT पर आ रही Pushpa 2; देखें प्लॉट, कास्ट और कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil स्टारर ऑनलाइन

इसके अलावा इस प्लान में आपको एयरटेल की ओर से Disney+ Hotstar का एक साल का Mobile Subscription मिलता है। इसके साथ साथ आपको Xstream App का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है। प्लान के साथ Apollo 24/7 का एक्सेस भी मिल रहा है, जो तीन महीने के लिए ही मान्य है। प्लान के साथ आपको Hellotunes, और AI आधारित स्पैम फाइटिंग नेटवर्क बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

एयरटेल के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!

Airtel का 3599 रुपये वाला सालाना प्लान

Airtel के इस प्लान की बात करें तो यह भी एक दमदार रिचार्ज प्लान है जो Unlimited Free 5G Internet सेवा के साथ आता है। स प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का एक्सेस भी मिलता है। प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके साथ साथ प्लान 100 SMS भी डेली देता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी 365 दिन की है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड 64Kbps ही बचती है। इस प्लान में आपको Apollo 24/7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस, Airtel Xstream App का फ्री एक्सेस और Free Hellotunes का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा यह प्लान भी Spam डिटेक्शन क्षमता के साथ आता है।

Airtel का 1999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

अगर आप 2000 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन प्लान खोज रहे हैं तो आपके पास इसका भी ऑप्शन है। प्लान में आपको इस प्लान में 24GB डेटा दिया जा रहा है, यह प्लान में मिलने वाला कुल डेटा है। इसके अलावा फोन में आपको Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडीटी भी 365 दिन की है। इस प्लान में आपका डेली खर्च केवल और केवल 167 रुपये के आसपास है। प्लान में आपको Airtel Xstream App का फ्री कंटेन्ट, Apollo 24×7 की तीन महीने की मेम्बरशिप के साथ साथ Free hellotunes का लाभ भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी चलाते हैं ये वाला फोन, 1 जनवरी से इसपर काम नहीं करेगा WhatsApp, अभी कर लें ये काम

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo