Airtel ने पेश किया ‘Big Byte’ प्लान, दे रहा है 1000GB बोनस डाटा

Updated on 08-Aug-2017
HIGHLIGHTS

यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से यह बोनस डाटा मिलेगा.

Airtel ने घोषणा की है कि, कंपनी अपने भारतीय ब्रॉडबैंड यूजर्स को 1000GB बोनस डाटा देगी. कंपनी ने इसके लिए 'Big Byte' बोनस डाटा पेश किया है. इसके तहत 100Mbps की स्पीड से डाउनलोड स्पीड मिलेगी.

इसके तहत कंपनी Rs 599 से लेकर Rs 1999 की कीमत के प्लान्स दे रही है. हालाँकि कंपनी दिल्ली और एनसीआर में Rs 899 से लेकर Rs 1799 की कीमत के बीच प्लान दे रही है. 

अगर बात करें Rs 899 की कीमत वाले प्लान की तो इसके तहत 60GB ब्रॉडबैंड डाटा के साथ 500GB मिल रहा है. इसके तहत 40Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके बाद Rs 1099 की कीमत का प्लान मिलता है, इसके तहत 100GB डाटा के साथ 1000GB बोनस डाटा 40Mbps की स्पीड के साथ मिल रहा है. 

इसके अलावा Rs 1299, Rs 1499 और Rs 1799 की कीमत वाले प्लान्स के तहत 130GB, 160GB और 225GB ब्रॉडबैंड डाटा मिल रहा है. साथ ही सभी प्लान्स के तहत 1000GB बोनस डाटा भी मिल रहा है. इसके तहत 100Mbps की स्पीड मिल रही है.

यह ऑफर सिर्फ नए DSL ब्रॉडबैंड रेंटल प्लान्स पर ही मिल रहा है. यह पऑफर 12 जून 2017 के बाद लिए गए प्लान्स पर भी मिलेगा. यह फ्री डाटा मुख्य डाटा ख़त्म होने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है. 

सोर्स

Connect On :