Airtel Plans With Netflix: OTT प्लेटफॉर्मेंस की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और ये भारत के लाखों यूजर्स के लिए मनोरंजन के एक बड़े स्रोत के तौर पर उभरे हैं। ये प्लेटफॉर्म्स यूजर्स को लाजवाब सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे यूजर्स सीधे अपने डिवाइसेज से ही बहुत बड़े पैमाने पर फिल्में, टीवी शोज़, डॉक्युमेंट्री और ओरिजनल कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर पाते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स में से अगर हम केवल Netflix की बात करें तो इसने अपनी बड़ी लाइब्रेरी और हाई-क्वालिटी प्रोडक्शंस के साथ बहुत बड़े पैमाने पर सब्स्क्राइबर्स प्राप्त किए हैं। हालांकि, Netflix सब्स्क्रिप्शन की कीमत कुछ यूजर्स के लिए रुकावट बन सकती है, और ऐसे में उन्हें इसका कॉन्टेन्ट देखने के लिए दूसरे रास्ते अपनाने पड़ते हैं।
भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Airtel ने अपने कुछ चुनिंदा प्लांस के साथ Netflix का फ्री सब्स्क्रिप्शन शामिल किया है। प्रीमियम एंटरटेनमेंट की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए Airtel ने अपने खास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस के साथ Netflix एक्सेस को जोड़ा है। ये प्लांस यूजर्स को न केवल डेटा, वॉइस कॉल्स और SMS जैसी आवश्यक टेलिकॉम सेवाएं देते हैं बल्कि ये बिना बाधा वाली Netflix स्ट्रीमिंग के बेनेफिट को भी शामिल करते हैं।
एयरटेल के प्लांस चुनने वाले सब्स्क्राइबर्स के लिए नेटफ्लिक्स का एक्सेस प्राप्त करना एक आम बात बन गई है और यह बिल्कुल आसान है। एक सक्षम रिचार्ज प्लान चुनकर यूजर्स बिना अलग से सब्स्क्रिप्शन लिए या अतिरिक्त पैसे खर्च किए नेटफ्लिक्स का कॉन्टेन्ट अनलॉक कर सकते हैं। ये रहे एयरटेल के दमदार प्लांस जो यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेनेफिट्स ऑफर करते हैं:
इस प्लान के तहत एयरटेल 3GB डेली डेटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर करता है। यह प्लान Netflix बेसिक प्लान के साथ आता है जिसका मतलब है कि Netflix अकाउंट को एक डिवाइस पर लॉग-इन किया जा सकता है और कॉन्टेन्ट को 720p पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इस प्लान में Disney+ Hotstar और Prime Video का सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है।
यह एयरटेल का एक अन्य प्लान है जो अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा रोलओवर बेनेफिट के साथ 150GB डेटा, Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है।