जियो इफ़ेक्ट: अब एयरटेल भी 3 महीने के लिए दे रहा है फ्री डाटा

जियो इफ़ेक्ट: अब एयरटेल भी 3 महीने के लिए दे रहा है फ्री डाटा
HIGHLIGHTS

जियो के ही तरह अब एयरटेल भी अपने ग्राहकों से पहले तीन महीने के लिए कोई पैसा नहीं लेने वाला है.

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. ये प्लान एयरटेल के फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिए है. इस प्लान में आपको पहले तीन महीन के लिए फ्री डाटा और कॉल्स मिलेंगे. इसके अलावा बता दें कि ये ऑफर महज़ देश की आर्थिक राजधानी में रहने वाले एयरटेल के ग्राहकों के लिए ही है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

कंपनी का कहना है कि उसने अपने नेटवर्क में कुछ बदलाव किया है, और अब उसके यूजर्स को हाई स्पीड मिल सकेगी. ये हाई स्पीड उन्हें फिक्स्ड लाइन के माध्यम से मिलेगी जिसमें “V-Fibre” का इस्तेमाल किया जाता है. ये आपको 100 Mbps तक की स्पीड देने में सक्षम है.

आपको बता दें कि एयरटेल के अभी तक 3.51 लाख फिक्स्ड लाइन सब्सक्राइबर्स हैं और अब इन्हें बढ़िया इंटरनेट मिल सकेगा साथ ही उन्हें ये सेवा पहले तीन महीने के लिए कॉल्स के साथ बिलकुल फ्री में मिलने वाली है.

आपको बता दें कि इस सेवा के लिए बेसिक प्लान Rs. 599 से शुरू होता है जिसमें आपको 10GB डाटा और अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपको उसमें 60GB डाटा भी मिलेगा और इसकी कीमत है Rs. 1,299, इसके अलावा जो सबसे सस्ता प्लान है वह है महज़ Rs. 99 वाला प्लान.

आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल से जुड़ी एक खबर और आई थी जिसके अनुसार, अब एयरटेल ने बाज़ार में दो नए प्लान्स पेश किए हैं, इस ऑफर को माईप्लान इनफिनिटी का नाम दिया गया है. इन दोनों प्लान्स की कीमत Rs. 549 और Rs. 799 रखी गई है. इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, रोमिंग पर अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स, महीने भर के लिए Wynk म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन और रोजाना के लिए 100 लोकल और STD मेसेज.

Rs. 549 की कीमत वाले प्लान में 3GB 4G डाटा हर महीने मिलेगा, वहीँ Rs. 799 वाले प्लान में 5GB 4G डाटा मिलेगा. एयरटेल ने कहा है कि, अगर आपके पास 4G स्मार्टफ़ोन है तो कंपनी आपको एक्स्ट्रा डाटा भी देगी. इसके साथ ही एयरटेल ने Rs. 1,199 की कीमत वाले प्लान को भी अपडेट किया है, इसके तहत अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल्स (रोमिंग पर भी) और 10GB 4G डाटा भी दिया जा रहा है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo