एयरटेल का जियो को जवाब, एयरटेल अब Rs. 100 में दे रहा है 10GB 4G डाटा

एयरटेल का जियो को जवाब, एयरटेल अब Rs. 100 में दे रहा है 10GB 4G डाटा
HIGHLIGHTS

यह ऑफर कंपनी के सरप्राइज ऑफर का हिस्सा है.

एयरटेल ने अभी तक रिलायंस जियो की 4G सेवा के आगे घुटने नहीं टेके हैं और वह अभी भी मैदान में डटा हुआ है. दरअसल कल जियो का प्राइम ऑफर पेश हुआ है और इसे टक्कर देने के लिए अब एयरटेल अपने यूजर्स को सिर्फ Rs. 100 में 10GB 4G डाटा दे रहा है. यह ऑफर अभी सिर्फ एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. 

वैसे बता दें कि, फ़िलहाल यह ऑफर सिर्फ कुछ चुने हुए यूजर्स को ही मिल रहा है, अभी तक सभी पोस्टपेड यूजर्स को यह ऑफर नहीं मिला है. यह ऑफर कंपनी के सरप्राइज ऑफर का हिस्सा है. वैसे एयरटेल का तो यह भी कहना है कि, कंपनी के इस डाटा ऑफर का जियो के प्राइम ऑफर से कुछ भी लेना देना नहीं है और यह ऑफर पहले से ही लोगों को दिया जा रहा था.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

आप अगर एयरटेल के पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह ऑफर इस तरह से मिल सकता है. अगर आपका एयरटेल का महीने का प्लान Rs. 500 का है तो अभी आपको इसके तहत सिर्फ 3GB डाटा ही मिल रहा होगा, हालाँकि अगर अब आप Rs. 100 और दे दें तो आपको 10GB 4G डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा. इसका मतलब है कि, Rs. 600 में आपको कुल 13GB 4G डाटा मिलेगा. 

अगर बात करें जियो प्राइम ऑफर के बारे में तो इसके लिए यूजर्स को एक बार सिर्फ Rs. 99 देने होंगे. Rs. 99 देकर आप जियो प्राइम ऑफर को प्राप्त कर लेंगे और उसके बाद आपको हर महीने Rs. 303 देने होंगे और आपको वो सभी फ्री सेवायें मिलेंगी, जो आपको जियो के हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत मिल रही थीं. जियो प्राइम ऑफर मार्च 2018 तक वैध होगा और इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे. जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक उठा सकेंगे. प्राइम मेंबरशिप के लिए 31 मार्च तक जियो से जुड़ सकते हैं. जो यूजर्स 31 मार्च 2017 के बाद जियो से जुड़ेंगे उन्हें प्राइम ऑफर नहीं मिलेगा. प्राइम ऑफर सिर्फ उन यूजर्स को ही मिलेगा जो अभी तक जियो के साथ जुड़ चुके हैं या 31 मार्च तक जियो के साथ जुड़ जाएंगे.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo