यह बोनस डाटा एक साल के लिए वैध है और यह डाटा उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने कंपनी के प्लान को 16 मई या उसके बाद लिया है.
Airtel अपने कुछ चुने हुए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 1000GB बोनस डाटा एक साल के लिए दे रही है. यह बोनस डाटा एक साल के लिए वैध है और यह डाटा उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने कंपनी के प्लान को 16 मई या उसके बाद लिया है. हालाँकि बता दे कि यह ऑफर एनसीआर सर्किल में मौजूद यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.
1000GB बोनस डाटा पाने के लिए चार प्लान्स मौजूद हैं. जिनकी कीमत Rs. 1,099 से शुरू होकर Rs. 1,799 तक जाती है. इन सभी प्लान्स के तहत 100Mbps की स्पीड मिलती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके तहत सबसे सस्ता प्लान Rs. 899 का है जिसके तहत 750GB बोनस डाटा मिलता है, वो भी एक साल के लिए.
पिछले हफ्ते ही एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को एडिशनल डाटा देना शुरू किया है. Rs. 899 की कीमत वाले प्लान में 30GB डाटा मिलता था, लेकिन अब इसके तहत 60GB डाटा मिलता है. वहीँ Rs. 1,499 वाले प्लान में 100GB डाटा मिलता था, अब इसमें 160GB डाटा मिलता है.