भारती एयरटेल (Airtel) ने अभी एक नया ऑफर (Offer) पेश किया है जिसमें वह यूजर्स को 500MB फ्री (Free) डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान कर रहा है। यह ऑफर (Offer) टेल्को के केवल एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर लागू है और इस Recharge Plan की कीमत 249 रुपये है। हालांकि यह कोई नई योजना या ऑफर (Offer) नहीं है। Airtel ने अभी यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) ऑफर (Offer) को ऐड किया है। एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) ऐप के जरिए यूजर्स रोजाना 500MB या 0.5GB डेटा (Data) रिडीम कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर Airtel के 249 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में क्या ऑफर (Offer) किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
भारती एयरटेल (Airtel) ने इस प्लान (Plan) के सभी पुराने लाभों यानि ऑफर्स (Offers) को वैसा ही रखा है, जैसे यह पहले थे हालांकि आपको केवल 500MB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलने वाला है। 249 रुपये का प्लान (Plan) यूजर्स को 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100एसएमएस/डेली (Daily) के साथ एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) बेनिफिट्स (benefits) की पेशकश करता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) बेनिफिट्स (benefits) में हर दिन अतिरिक्त 500MB डेटा (Data) भी शामिल होगा जिसे सीधे एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) मोबाइल (Mobile) ऐप के जरिए रिडीम किया जा सकता है। इसका मतलब है, प्रभावी रूप से, उपयोगकर्ताओं को प्लान (Plan) के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) प्राप्त होगा। 249 रुपये के प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है यानी कुल डेटा (Data) का 42GB की जगह अब यूजर्स को 56GB डेटा (Data) मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
अगर सही प्रकार से समझें तो आपको बात देते है कि यह प्लान (Plan) कंपनी की ओर से एक नया 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) ऑफरिंग (offering) प्लान (Plan) बन गया है। प्लान (Plan) के साथ शामिल अन्य एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) बेनिफिट्स (benefits) में एक महीने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) मोबाइल (Mobile) एडिशन (Edition) ट्रायल, 1 साल के लिए शॉ एकेडमी, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री (Free) हेलोट्यून्स सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
249 रुपये का प्लान (Plan) निश्चित रूप से 219 रुपये के प्लान (Plan) से बेहतर डील के रूप में उभरा है। जो 1GB डेली (Daily) डेटा (Data) और 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ प्रदान करता है। 219 रुपये के प्लान (Plan) के अन्य सभी लाभ 249 रुपये के प्लान (Plan) से मेल खाते हैं। हालांकि दोनों ही प्लांस (Plans) में डेटा (Data) का फर्क है, इसी कारण अगर आप 30 रुपये ज्यादा खर्च करके इस प्लान (Plan) को लेते हैं तो आपको नुकसान नहीं होने वाला है।
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!