इस प्राइज कट के बाद एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस सबसे सस्ते डिवाइस में शामिल हो गई है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाज़ार में सितम्बर 2016 में अपनी 4G सेवा लॉन्च की थी. लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत डाटा और कॉल्स के अलावा कोई अन्य सेवायें फ्री दे रही थी. रिलायंस जियो की सेवा लॉन्च होने के बाद से अब तक भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी जा सकती है. रोजाना कोई न कोई कंपनी कोई नया प्लान पेश कर देती है. JBL C100SI In-Ear Headphones with Mic (Black) अमेज़न पर 819 रूपये में खरीदें
अब एयरटेल (Airtel) फिर से एक नया प्लान लेकर आया है. दरअसल बाज़ार में डाटा की लड़ाई काफी तेज़ हो गई है. अब एयरटेल (Airtel) ने अपने 4G हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमत में कटौती की है. पहले एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस Rs. 2300 में मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 1950 कर दी है.
वैसे केरल के लिमिटेड सर्कल में यह डिवाइस Rs. 999 में मिलेगी. वही कुछ सर्किल में एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस को Rs. 1699 में ख़रीदा जा सकता है. इस प्राइज कट के बाद एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस सबसे सस्ते डिवाइस में शामिल हो गई है. वैसे जियो के jiofi डिवाइस की कीमत Rs. 1999 है. Sound One BT-06 Bluetooth Headphones (Black/Blue) अमेज़न पर 1,699 रूपये में खरीदें