एयरटेल ने अपनी 4G हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमत में की कटौती, रिलायंस जियो, वोडाफोन और आईडिया को मिलेगी कड़ी टक्कर

Updated on 21-Mar-2017
HIGHLIGHTS

इस प्राइज कट के बाद एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस सबसे सस्ते डिवाइस में शामिल हो गई है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाज़ार में सितम्बर 2016 में अपनी 4G सेवा लॉन्च की थी. लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत डाटा और कॉल्स के अलावा कोई अन्य सेवायें फ्री दे रही थी. रिलायंस जियो की सेवा लॉन्च होने के बाद से अब तक भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी जा सकती है. रोजाना कोई न कोई कंपनी कोई नया प्लान पेश कर देती है. JBL C100SI In-Ear Headphones with Mic (Black) अमेज़न पर 819 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अब एयरटेल (Airtel) फिर से एक नया प्लान लेकर आया है. दरअसल बाज़ार में डाटा की लड़ाई काफी तेज़ हो गई है. अब एयरटेल (Airtel) ने अपने 4G हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमत में कटौती की है. पहले एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस Rs. 2300 में मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 1950 कर दी है. 

वैसे केरल के लिमिटेड सर्कल में यह डिवाइस Rs. 999 में मिलेगी. वही कुछ सर्किल में एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस को Rs. 1699 में ख़रीदा जा सकता है. इस प्राइज कट के बाद एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस सबसे सस्ते डिवाइस में शामिल हो गई है. वैसे जियो के jiofi डिवाइस की कीमत Rs. 1999 है. Sound One BT-06 Bluetooth Headphones (Black/Blue) अमेज़न पर 1,699 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

सोर्स

Sony MDR-ZX110A On-Ear Stereo Headphones (White) अमेज़न पर 603 रूपये में खरीदें

Connect On :