भारती एयरटेल को लगभग दो साल हो गए हैं, जब उसने भारत में अपनी VoLTE सेवा को शुरू किया था, हालाँकि होम सर्कल में ही आपको यह सेव का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा था। हालाँकि अभी हुए लेटेस्ट अपग्रेड में आपको यह सेवा मिलना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि एयरटेल की ओर से अब रोमिंग में भी VoLTE सेवा को शुरू कर दिया है। आसान शब्दों में अगर कहें तो अब आप रोमिंग में रहने के बावजूद भी HD वॉयस कॉल का आनंद ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आप आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में VoLTE इनेबल्ड हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब आप इस सेवा का लाभ दिल्ली में भी वैसा ही ले सकते हैं, जैसा आपको कहा गया है। आपको बता दें कि एयरटेल के भारत में लगभग 22 टेलीकॉम सर्कल हैं, लेकिन एयरटेल की पहुँच या ऐसा भी कह सकते हैं कि एयरटेल इस सेवा के मामले में 21 में ही सक्रीय रूप से काम कर रहा है, एक सर्कल यानी जम्मू और कश्मीर अभी भी इस सेवा से वंचित है। वोडाफोन पहले से ही ऐसा कुछ कर रहा है।
अभी हाल ही में एयरटेल की ओर से एक नया ऑफर लॉन्च किया गया था, जिसमें आपको Rs 70 की कीमत में काफी कुछ मिल रहा था। एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान के मुताबिक अगर आप उसके 70 रुपए वाले प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो आपको 28 दिन की वैध्यता मिलेगी। इसके साथ ही 100MB 2G/3G/4G डाटा भी इसमें दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यूज़र्स के लिए इस प्लान को लेकर एक खास बात यह भी है कि एयरटेल ने यह प्लान अपने सभी यूज़र्स के लिए नहीं निकाला है बल्कि नये यूज़र्स के लिए यह प्लान उपलब्ध है।
ये प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो एयरटेल के नए ग्राहक बनेंगे। ऐसे में जो नए यूज़र्स एयरटेल का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे इस प्लान का आसानी से लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस तरह का प्लान अपने यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी लाने के लिए और उन्हें आकर्षित करने के लिए किया है। ऐसे में यह एयरटेल का नया और आकर्षक प्लान Jio को बड़ी टक्कर दे सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
क्या UNSC में हुई हाल की घटना के बाद चाइनिज गैजेट्स को लेकर आपकी प्राथमिकता प्रभावित हुई है?