एयरटेल के इस प्लान की कीमत Rs 399 रखी गई है और इसके तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल रही है.
जब से जियो ने बाज़ार में एंट्री की है तभी से बाज़ार में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी मुश्किल पैदा हुई है. हालाँकि अन्य कंपनियां भी जियो को टक्कर देने की कोशिश में लगी है. Flipkart की आज की सेल (1 सितम्बर 2017)
अब एयरटेल ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs 399 है. इस प्लान के तहत यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. हर दिन यूजर को 1GB डाटा भी मिल रहा है.
यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसके तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिल रही है.
जियो भी Rs 399 की कीमत वाले प्लान के तहत कुछ ऐसा ही ऑफर दे रहा है. जियो के प्लान के तहत भी 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB डाटा मिल रहा है. अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी इस प्लान के तहत मिल रही है.