भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स कल इए एक नया कॉम्बो रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत Rs 195 रखी गई है, हालांकि यह चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध है। इस नए प्लान में वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनेफिट्स मिल रहे हैं और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान ने कम्पनी की कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स कि लिस्ट में जगह बना ली है जिसमें Rs 168, Rs 199, Rs 249 आदि कई प्लान्स मौजूद हैं। इस प्लान में SMS का लाभ नहीं मिल रहा है। एयरटेल ने अभी यह प्लान कुछ ही सर्कल में पेश किया है और यह एक ओपन मार्केट प्लान की तरह पेश किया गया है।
इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉल्स मिल रही हैं और इसमें कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.25GB डाटा मिल रहा है, जो कि पूरी वैधता में 35GB डाटा बैठता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस प्लान में यूज़र्स को SMS का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसका असर उन यूज़र्स पर पड़ सकता है जो टेक्स्ट मैसेज का उपयोग करते हैं।
एयरटेल का यह नया प्लान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कुछ अन्य सर्किल में मान्य है। अभी यह प्लान केवल कम्पनी की वेबसाइट के ज़रिए रिचार्ज करने के लिए ही उपलब्ध है और अभी माय एयरटेल ऐप के ज़रिए यह रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है। अभी दिल्ली और कर्नाटक सर्किल में प्लान उपलब्ध नहीं है।
हाल ही में एयरटेल ने अपना 168 रूपये का प्लान पेश किया था, हालांकि यह प्लान भी सभी सर्कल में उपलब्ध नहीं है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 1GB डाटा (4G स्पीड तक) और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा है। इस प्लान में कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट भी शामिल नहीं की गई है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।