Jio और Vi रह जाएंगे भौचक्के, जब देखेंगे Airtel का यह बिंदास प्लान! अब विदेश में भी घंटों बातें कर पाएंगे आप
एयरटेल का नया प्लान जियो और वोडाफोन को देगा कड़ी चुनौती
विदेश यात्रा करने वालों को ज़रूर पसंद आएगा Airtel (एयरटेल) का यह प्लान
My Airtel App से एक्टिवेट कर सकते हैं आप ये प्लान
Airtel (एयरटेल) ने हाल ही में तीन नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान (international roaming plan) लॉन्च कर जियो (Jio) पर हमला बोला है। एक बार फिर एयरटेल (Airtel) ने विदेशी यात्रा करने वाले ग्राहकों पर मेहरबानी दिखाते हुए 3 और नए प्लान पेश किए हैं जो कि प्रीपेड यूजर्स (prepaid users) के लिए हैं। ये नए प्लान (new plan) कंपनी की साइट पर इंटरनेशनल रोमिंग (international roaming) कैटेगरी के अंदर लिस्टेड हैं। इन इंटरनेशनल रोमिंग प्लान (international roaming plan) को माय एयरटेल ऐप (My airtel app) के ज़रिए एक्टिवेट किया जा सकता है। चलिए जानते हैं Airtel (एयरटेल) के इन प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में…यह भी पढ़ें: Aadhaar को PAN से लिंक करने की तारीख एक बार फिर बढ़ी, 31 मार्च से पहले इन तरीकों से करें लिंक
Airtel Rs 14,999 Prepaid Plan (एयरटेल का Rs 14,999 का प्रीपेड प्लान)
बात करें Rs 14,999 के प्लान (plan) की तो इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैधता दी जाती है। इसके अलावा, प्लान में 1200 मिनट की इनकमिंग कॉल (incoming call) और 1200 मिनट इंडिया कॉल करने के लिए मिलेंगे। साथ ही आप 100 फ्री SMS का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी की वैबसाइट के मुताबिक, इस प्लान को ईरान, कुवैत, ओमान, कतर, रूस, सऊदी अरब, UAE आदि एशोण की यात्रा करने वाले रीचार्ज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: अगर चाहिए धाकड़ कैमरा वाले फोन कम कीमत में तो देखें ये पूरी लिस्ट
Airtel Rs 14,998 Prepaid Plan (एयरटेल का Rs 14,998 का प्रीपेड प्लान)
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को कुल 365 दिन की वैधता मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल (unlimited incomiing call) और 7200 मिनट इंडिया कॉल करने के लिए मिलते हैं। इसके अलावा, 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। यह रीचार्ज ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जापान, सिंगापुर, USA, UK आदि जानते वाले यात्री कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें आपके Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड हैं कितने Mobile Sim
Airtel Rs 14,997 Prepaid Plan (एयरटेल का Rs 14,997 का प्रीपेड प्लान)
इस Recharge (रिचार्ज) की बात करें तो इसकी कीमत Rs 14998 है। प्लान में यूजर्स को कुल 365 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और 7200 मिनट इंडिया कॉल करने के लिए दिए जाएंगे। साथ ही प्लान (plan) में 100 SMS (एसएमएस) मिलेंगे। कंपनी की वैबसाइट के अनुसार, इस प लान को बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल और श्री लंका जाने वाले यात्री कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: 5G आपके जीवन को कैसे बनाने वाला है हाईटेक जानें यहाँ, 5G के आने से बदल जाएगा आपके जीने का अंदाज़
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile