Airtel ने चली चाल, क्या परेशानी में आयेंगे Vi-Jio देखें एयरटेल के सबसे नए और तगड़े प्लान्स

Airtel ने चली चाल, क्या परेशानी में आयेंगे Vi-Jio देखें एयरटेल के सबसे नए और तगड़े प्लान्स
HIGHLIGHTS

एयरटेल (Airtel) ने तीन नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं जो हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली एसएमएस बेनिफिट्स के साथ-साथ डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की मुफ्त एक्सेस के साथ आते हैं

Airtel के इन प्लान्स की शुरुआत 499 रुपये से होती है, इसके अलावा इस लिस्ट में 699 रुपये और 2798 रुपये वाला प्लान भी शामिल है

आइये जानते हैं एयरटेल (Airtel) के इन नए प्लान्स के बारे में इसके अलावा हम यहाँ आपको JIo के भी कुछ प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं

एयरटेल (Airtel) ने तीन नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं जो हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली एसएमएस बेनिफिट्स के साथ-साथ डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की मुफ्त एक्सेस के साथ आते हैं। आइये जानते हैं एयरटेल (Airtel) के इन नए प्लान्स के बारे में इसके अलावा हम यहाँ आपको JIo के भी कुछ प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं।  यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

Airtel का नया 2,798 रुपये में आने वाला प्लान

Airtel, टेलीकॉम ऑपरेटर 2,798 रुपये का वार्षिक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है, जो 365 दिनों की वैधता (Validity) अवधि के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान (Plan) पर हर महीने करीब 234 रुपये खर्च करेंगे। अगर हम इस प्लान (Plan) में आने वाले प्लान्स की बात करें तो आपको बता देते है कि Airtel के इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 दैनिक एसएमएस मैसेज और 2GB हाई-स्पीड दैनिक डेटा शामिल है। वार्षिक रिचार्ज प्लान (Plan) में एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और 30 दिन का Amazon Prime Video मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G का लॉन्च नहीं रहा अब राज़, इस दिन होगी लॉन्चिंग, देखें फीचर्स के बल पर किन फोंस से होगी टक्कर

Airtel का 499 रुपये में आने वाला प्लान 

एयरटेल (Airtel) के पास अब इसी तरह के लाभों के साथ 499 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज प्लान (Plan) भी है। इसमें आपको वे सभी लाभ मिलते हैं जो कंपनी ऊपर बताये गए सालाना प्लान (Plan) के साथ दे रही है। यहां सबसे बड़ा अंतर यह है कि 499 रुपये में 2GB की जगह 3GB डेली डेटा मिलता है। यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैधता (Validity) अवधि के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव

Airtel का 699 रुपये में आने वाला प्लान 

एयरटेल (Airtel) का 699 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी समान लाभ के साथ आता है, लेकिन 56 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा प्रदान करता है। टेलीकॉम ऑपरेटर का कहना है कि एयरटेल (Airtel) के सभी पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) एक साल के लिए मुफ्त Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, जिनकी कीमत 499 रुपये से शुरू होती है। कंपनी 499 रुपये और उससे अधिक के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) के साथ इस स्ट्रीमिंग सेवा को मुफ्त में उपलब्ध कराती है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार

Airtel के अन्य तगड़े प्लान

इसके अतिरिक्त, 999 रुपये से ऊपर के सभी एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम (Xstream) फाइबर (Fiber) प्लान (Plan) में एक साल का मुफ्त डिज्नी + हॉटस्टार सुपर सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत 899 रुपये है। वर्तमान में, एयरटेल (Airtel) के एक्सस्ट्रीम (Xstream) फाइबर (Fiber) में 1जीबीपीएस स्पीड, असीमित (Unlimited) डेटा, असीमित (Unlimited) कॉलिंग लाभ के साथ ब्रॉडबैंड प्लान (Plan) हैं। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर

Jio, टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कुछ प्लान्स (Plan) में ऐसे बदलाव किये हैं जो Disney+ Hotstar लाभों के साथ आए हैं। जहां एयरटेल (Airtel) (Airtel) ने अपने कुछ प्लान्स (Plans) को रिवाइज किया, वहीं जियो (Jio) अब इन प्लान्स (Plans) में डेटा (Data) बेनिफिट्स जोड़ रहा है। यह अपने Disney+ Hotstar प्लान (Plan) के साथ 10GB तक अतिरिक्त डेटा (Data) की पेशकश करेगा। जबकि टेल्को ने इन प्लान्स (Plans) की कीमतों में डिज़नी+ हॉटस्टार प्लान (Plan) के मूल्य निर्धारण के अनुरूप वृद्धि की है, अब इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त डेटा (Data) देना है। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव

Jio प्लान्स में क्या मिल रहा है

Jio के अपडेटेड प्लान्स (Plans) Disney+ Hotstar मोबाइल के 499 रुपये, 888 रुपये और 2599 रुपये में लाभ प्रदान करते हैं। 499 रुपये का प्लान (Plan) 3GB Daily डेटा (Data) और 28 दिनों की वैधता (Validity) के साथ आता है। अगले प्लान (Plan) की कीमत 666 रुपये है और यह 2GB Daily डेटा (Data) और 56 दिनों की वैधता (Validity) प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) के बाद अगले प्लान (Plan) की कीमत 888 रुपये है और इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा (Data) मिलेगा। अंत में, Disney+ Hotstar लाभों के साथ एक सालाना प्लान (Plan) है जो 365 दिनों की वैधता (Validity) देगा और 2GB Daily डेटा (Data) प्रदान करेगा और इसकी कीमत 2599 रुपये है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार

और क्या मिलता है इन जियो प्लान्स में

इन सभी प्लान्स (Plans) में अनलिमिटेड (Unlimited Calls) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। जियो (Jio) ने अपनी वेबसाइट को संशोधित किया है और संकेत दिया है कि यह प्लान्स (Plans) 10GB अतिरिक्त डेटा (Data) देने वाले हैं। 499 रुपये का प्लान (Plan) अतिरिक्त 6GB डेटा (Data) देता है, और 888 रुपये का प्लान (Plan) 2GB Daily डेटा (Data) देता है। 2599 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 10GB अतिरिक्त डेटा (Data) दे रहा है। यह भी पढ़ें:  BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर

Jio का 549 रुपये में आने वाला प्लान

Jio एक डेटा (Data) प्लान (Plan) भी पेश करता है जिसकी कीमत 549 रुपये है जो उपयोगकर्ताओं को 56 दिनों की वैधता (Validity) के लिए 1.5GB Daily डेटा (Data) प्रदान करता है। इस बीच, जो उपयोगकर्ता पहले से ही Disney+ Hotstar प्लान्स (Plans) की सदस्यता ले चुके हैं, वे अपनी सदस्यता के अंत तक उनका उपयोग कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें इन प्लान्स (Plans) में से विकल्प चुनने की जरुरत हो सकती है। यह भी पढ़ें: iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo