Airtel अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर उनकी जरूरतों के अनुसार महंगे और सस्ते हर तरह के रिचार्ज प्लांस लॉन्च करता है और ऐसे में कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक अपनी SIM एक्टिव रखने की जरूरत पड़ती है लेकिन सिर्फ इसके लिए वे ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। आज हम आपके लिए इसी समस्या का उपाय लेकर आए हैं यानि आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपकी सिम पूरे साल एक्टिव रहेगी, हालांकि इसमें आपका मंथली खर्च सिर्फ 150 रुपये आएगा। तो आइए देखें एयरटेल के इस लॉन्ग टर्म प्लान की पूरी डिटेल्स…
यह भी पढ़ें: शानदार डिजाइन के साथ भारत में आया Realme 10 Pro Coca-Cola Edition, कीमत है असली फोन से इतनी अलग
एयरटेल का 1,799 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है जिसके तहत 365 दिनों यानि पूरे एक साल की वैधता ऑफर की जा रही है। प्लान में आपको 2GB मंथली डेटा मिलेगा यानि पूरे साल के डेटा की बात करें तो कुल 24GB डेटा होता है। हाई स्पीड डेटा की FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 3600 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का फ्री सब्स्क्रिप्शन और अनलिमिटेड डाउनलोड जैसे अतिरिक्त बेनेफिट्स भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में बड़े-बड़े ब्रांड्स को टक्कर देने आ रहा है Infinix का शानदार फोन, इस दिन है लॉन्च
वैसे तो एयरटेल के 1,799 रुपये वाले सालाना प्लान को एक बार खरीदने पर आपको ज्यादा लग सकता है, लेकिन अगर इसका मंथली खर्च निकाला जाए तो यह मात्र 150 रुपये पड़ता है। यानि आप हर महीने सिर्फ 150 रुपये में अपने दोस्तों और परिवार से अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और 12 महीनों तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि, आप 150 रुपये में हर महीने का रिचार्ज करवा सकते हैं लेकिन उन मंथली प्लांस के मुकाबले इस प्लान में आपको कहीं अधिक लाभ मिल रहे हैं इसलिए यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।