Airtel का तगड़ा लॉन्ग टर्म प्लान: सस्ते प्लान में 12 महीने मिलेंगे एक से एक धांसू लाभ

Airtel का तगड़ा लॉन्ग टर्म प्लान: सस्ते प्लान में 12 महीने मिलेंगे एक से एक धांसू लाभ
HIGHLIGHTS

एयरटेल का Rs 1,799 वाला प्लान पूरे साल की वैधता के साथ आता है

प्लान में हर महीने 2GB डेटा मिलता है

प्लान का मंथली खर्च केवल 150 रुपये आता है।

Airtel अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर उनकी जरूरतों के अनुसार महंगे और सस्ते हर तरह के रिचार्ज प्लांस लॉन्च करता है और ऐसे में कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक अपनी SIM एक्टिव रखने की जरूरत पड़ती है लेकिन सिर्फ इसके लिए वे ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। आज हम आपके लिए इसी समस्या का उपाय लेकर आए हैं यानि आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपकी सिम पूरे साल एक्टिव रहेगी, हालांकि इसमें आपका मंथली खर्च सिर्फ 150 रुपये आएगा। तो आइए देखें एयरटेल के इस लॉन्ग टर्म प्लान की पूरी डिटेल्स… 

यह भी पढ़ें: शानदार डिजाइन के साथ भारत में आया Realme 10 Pro Coca-Cola Edition, कीमत है असली फोन से इतनी अलग

Airtel Rs 1,799 Plan:

एयरटेल का 1,799 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है जिसके तहत 365 दिनों यानि पूरे एक साल की वैधता ऑफर की जा रही है। प्लान में आपको 2GB मंथली डेटा मिलेगा यानि पूरे साल के डेटा की बात करें तो कुल 24GB डेटा होता है। हाई स्पीड डेटा की FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 3600 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का फ्री सब्स्क्रिप्शन और अनलिमिटेड डाउनलोड जैसे अतिरिक्त बेनेफिट्स भी दिए जाते हैं। 

Airtel rs 150 plan

यह भी पढ़ें: भारत में बड़े-बड़े ब्रांड्स को टक्कर देने आ रहा है Infinix का शानदार फोन, इस दिन है लॉन्च

इतना होगा प्लान का मंथली खर्च

वैसे तो एयरटेल के 1,799 रुपये वाले सालाना प्लान को एक बार खरीदने पर आपको ज्यादा लग सकता है, लेकिन अगर इसका मंथली खर्च निकाला जाए तो यह मात्र 150 रुपये पड़ता है। यानि आप हर महीने सिर्फ 150 रुपये में अपने दोस्तों और परिवार से अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और 12 महीनों तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि, आप 150 रुपये में हर महीने का रिचार्ज करवा सकते हैं लेकिन उन मंथली प्लांस के मुकाबले इस प्लान में आपको कहीं अधिक लाभ मिल रहे हैं इसलिए यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। 

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo