Bharti Airtel ने मुंबई में लॉन्च की अपनी VoLTE सर्विस
मुंबई में अब Airtel यूज़र्स telco की VoLTE सर्विस पर अपग्रेड कर सकते हैं. Airtel VoLTE अभी Apple, Samsung, Xiaomi, Gionee और Oppo स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध है.
Bharti Airtel ने अपनी VoLTE सर्विस लॉन्च कर दी है. अभी यह सर्विस मुंबई के यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने अपने VoLTE वेब पेज पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि किन डिवाइसेज़ में यह सर्विस इस्तेमाल की जा सकती है. आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट
जो लोग इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास Apple, Xiaomi, Oppo, Samsung, और Gionee के स्मार्टफोंस होने चाहिएँ. Airtel की इस लिस्ट में iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6 Plus, iPhone 6s Plus, iPhone SE, Galaxy J7, Galaxy J2, Galaxy A8, Xiaomi Mi Max, Mi 5, Redmi Note 4, Gionee A1 और Oppo F3 स्मार्टफोंस शामिल हैं. अभी इस लिस्ट में Lenovo, Moto या अन्य किसी कंपनी का नाम शामिल नहीं किया गया है.
VoLTE HD कॉल क्वालिटी, फ़ास्ट कॉल्स और अच्छा डाटा यूज़ के वादा करती है. इसका मतलब, अगर आपके कॉल के दौरान आपका नेटवर्क 2G या 3G नेटवर्क पर नहीं जाएगा. एक VoLTE सपोर्टेड फोन एक साथ कॉलिंग और डाटा से सम्बंधित काम कर सकता है.
भारत में Reliance Jio ने सबसे पहले VoLTE सर्विस शुरू की थी. अब Airtel VoLTE आने के बाद Jio के सामने तगड़ा मुकाबला शुरू हो जाएगा. मुंबई में जो लोग Airtel की VoLTE सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका डिवाइस इस सर्विस के लिए अनुकूल है या नहीं. कंपनी का कहना है कि ऊपर बताए गए डिवाइसेज़ के लिए टेस्टिंग कर के सर्टिफाइड किया गया है कि यह फोंस VoLTE सर्विस के अनुकूल हैं. अगर आप अपने फोन में इस सर्विस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो कंपनी ने उसके लिए वादा किया है कि जल्द ही इस लिस्ट में और मॉडल्स शामिल किए जाएँगें. हम इस बात को लेकर काफी आश्चर्य चकित हैं कि Galaxy S8 और S8 Plus जैसे फ्लैगशिप फोंस को भी इस लिस्ट में नहीं देखा गया है.
जो यूज़र्स Airtel VoLTE पर अपग्रेड करेंगें उनकी स्क्रीन पर “HD/VoLTE” आइकॉन शो होगा. iOS यूज़र्स की फोन स्क्रीन पर यह आइकॉन शो नहीं होगा. Airtel का कहना है कि VoLTE की बेस्ट सर्विस के लिए यूज़र्स को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करना ज़रूरी होगा. अगर यूज़र्स जानना चाहते हैं कि वो Airtel VoLTE इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
iOS के लिए: सेटिंग्स->मोबाइल डाटा->मोबाइल डाटा आप्शन->इनेबल 4G ->टर्न ऑन वोइस और डाटा
Android के लिए: सेटिंग्स -> सेटिंग्स -> मोबाइल नेटवर्क -> टर्न ऑन VoLTE कॉल
जो लोग डुअल सिम हैण्डसेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अपनी Airtel 4G सिम को “4G/3G/2G" नेटवर्क मॉड वाले स्लॉट में लगाना होगा.
आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट