एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। यह नए प्लान Rs 48 और Rs 98 की कीमत में लॉन्च किये गए हैं, इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह प्लान्स सभी एयरटेल सर्कलों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप Rs 48 की कीमत में आने वाले प्लान की ओर जाते हैं तो आपको इस प्लान में 3GB 3G/4G डाटा मिलने वाला है, साथ ही इस प्लान की वैधता की अगर बात करें तो यह 28 दिनों की है। इसके अलावा अगर आप Rs 98 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करते हैं, या इस प्लान को लेने पर विचार बनाते हैं तो आपको इस प्लान में 6GB 3G/4G डाटा मिलता है. इसक प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है।
Rs 98 की कीमत में आने वाले नए प्रीपेड प्लान में आपको 10 SMS भी फ्री में दिए जा रहे हैं। इन प्लान की अगर बात करें तो इनमें आपको मात्र मासिक डाटा ही मिल रहा है, इसके अलावा इन्हें एक ऑल राउंड प्लान नहीं कहा जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा यह प्लान अभी तक कंपनी की वेबसाइट भी नजर नहीं आ रहे हैं। हालाँकि अगर हम गैजेट 360 की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके अनुसार कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट और एप्स पर इन प्लान्स के जिक्र है।
अभी हाल ही में एयरटेल की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि एयरटेल के Rs 199 और उसके ऊपर के सभी प्लान्स इस सेवा के साथ आने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि अब कंपनी की ओर से अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ एक साल का Norton Mobile Security Subscription दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अब आप यानी अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन की सुरक्षा के लिए भी काफी कुछ मिलने वाला है।
आपको बता देते हैं कि एयरटेल के ग्राहकों को इस बारे में SMS भी गया है, जिसमें लिखा है कि एयरटेल के Rs 199 के ऊपर वाला प्लान्स के साथ अब आपको एक साल के लिए नॉर्टन एंटीवायरस की सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाली है। इसके माध्यम से आपका फोन सुरक्षित रहने वाला है। इस सेवा या ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको एयरटेल के मायएयरटेल ऐप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप ऐसा कर सकते हैं।