HIGHLIGHTS
एयरटेल दो प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग लाभ प्रदान करता है प्रत्येक एयरटेल प्लान में कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म की मुफ्त सदस्यता मिल रही है एयरटेल के इन तीन प्लान्स में 2,798 रुपये, 699 रुपये, 499 रुपये के प्लान शामिल हैं एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में कुछ और सस्ते प्रीपेड प्लान (Low Cost Prepaid Plans) लॉन्च किए हैं जिनमें कई उपयोगकर्ता लाभ और नई सुविधाएं हैं। इन प्लान्स (Plans) में 2,798 रुपये, 699 रुपये, 499 रुपये के प्लान (Plan) शामिल हैं। इनमें से दो प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा फ्री एसएमएस भी इन प्लान्स में आपको मिल रहा है। इसके अलावा, प्रत्येक प्लान में कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्मों की मुफ्त सदस्यता भी दी जा रही है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से- यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: दमदार फीचर को बहुत जल्द ला रहा है आपका पसंदीदा प्लेटफॉर्म
एयरटेल 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Rs 499 Prepaid Plan From Airtel) 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा। कोई मुफ्त एसएमएस इस प्लान में नहीं है कोई अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट नहीं है। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka! ये रहे Jio के दो सबसे धांसू प्लान, एक बार रिचार्ज पर 2 साल की टेंशन से मुक्ति, देखें पूरा प्लान
Disney plus Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। साथ ही अमेज़न प्राइम, हेलोट्यून्स, शॉ एकेडमी, अपोलो 24/7 ऐप का मुफ्त एक्सेस। FasTag लेनदेन पर आपको 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। यह भी पढ़ें: 27 सितंबर से आपके किसी काम के नहीं रहेंगे ये Android Smartphone, जानें क्या है कारण
एयरटेल 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Rs 699 Prepaid Plan from Airtel) यह प्लान 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ आता है। आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट फीचर शामिल है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।
एयरटेल 2,798 रुपये का प्रीपेड प्लान (Rs 2798 Prepaid Plan from Airtel) इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की वैलिडिटी है। इस प्लान में 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान जैसे ही फीचर्स हैं। यह प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधाओं के साथ आता है। साथ ही आपको 100 फ्री एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी मिलेगा। डिज़नी प्लस हॉटस्टार एक साल की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है। यह भी पढ़ें: Redmi का बड़ा ऐलान, कंपनी के इस कदम से यूजर्स में फैली निराशा, देखें क्या है पूरा मामला
Latest Article Airtel-Jio-Vi जल्द ला सकते हैं बिना डेटा वाले प्लान, काफी समय से हो रही डिमांड, यूजर्स को होगा फायदा
CID Season 2 returns after 6 years when and where to watch acp pradyuman show online
कुछ तो गड़बड़ है दया.. 6 साल बाद लौटा CID Season 2, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे ACP प्रद्युमन का शो ऑनलाइन
paatal-lok-season-2-release-date-out-when-and-where-to-watch-jaideep-ahlawat-starrer-crime-thriller-online
Paatal Lok Season 2 release date OUT! खून-खराबे की नई दुनिया में कदम रखेंगे Jaideep Ahlawat, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे नया सीजन
Squid games season 2 release date online out
Squid Game Season 2: रिलीज डेट आई सामने, देखें प्लॉट, कास्ट और अन्य सभी डिटेल्स Samsung Galaxy S24 पर फाडू डिस्काउंट, ये सैमसंग फोन भी मिल रहे बेहद सस्ते, चेक करें डिस्काउंट और ऑफर
Oppo Reno 13 series
इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाली है Oppo Reno13 Series, Pre-Order भी हुए शुरू, गजब के होंगे फीचर और स्पेक्स OTT पर आने से पहले ही Pushpa 2 लीक, UHD क्वालिटी में उपलब्ध, Telegram-WhatsApp पर शेयर हो रही फिल्म
airtel one year validity recharge plan for 2025
Airtel के एक साल की वैलिडीटी वाले तोडू रिचार्ज प्लान, 2024 में खरीदे तो 2025 तक की टेंशन खत्म, आज ही खरीद लें सस्ते में iPhone 15 पर तगड़ा ऑफर, 30 हजार से भी कम में उपलब्ध, 14 मिनट में डिलीवर करेगा Flipkart
Pushpa 2 ott release date out plot cast when and where to watch allu arjun Rashmika Mandanna Fahadh Faasil starrer online
30 जनवरी को OTT पर आ रही Pushpa 2; देखें प्लॉट, कास्ट और कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil स्टारर ऑनलाइन