देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी की ओर से तीन नए प्लान्स को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, यह प्लान मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के लिए लॉन्च किये गए हैं. यह तीन नए प्लान एयरटेल की ओर से अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्रीपेड प्लान्स के तौर पर बाजार में आये हैं. आपको बता देते हैं कि इन प्लान्स की सहायता से आपको कम कीमत में अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग का लाभ मिलने वाला है. अगर हम टेलीकॉमटॉक की एक खबर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि ऐसा माना जा रहा है कि यह प्लान्स प्रीपेड एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. इन प्लान्स की शुरूआती कीमत Rs 196 है. इस बेसिक प्लान यानी Rs 196 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको 20 मिनट की अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग मिल रही है. इसका मतलब है कि आप किसी भी अन्य देश में 20 मिनट तक इस प्लान के माध्यम से कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं.
इसके अलावा अगर एक अन्य प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान Rs 296 की कीमत में आता है. इस प्लान में आपको 40 मिनट की अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग मिल रही है. इसके साथ ही इस श्रेणी में अगर हम सबसे महंगे प्लान की चर्चा करें तो यह Rs 446 की कीमत में आने वाले प्लान है, जो अआप्को लगभग 75 मिनट की अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग सुविधा दे रहा है. इन सभी प्लान्स में आपको अलग अलग वैधता मिल रही है, जो आपको इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स में सहायता करने वाली है.
अगर हम Rs 196 वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको एयरटेल की ओर से 1 दिन की वैधता दी जा रही है, इसके अलवा अगर हम Rs 296 और Rs 446 की कीमत में आने वाले प्लान्स की चर्चा करें तो इन प्लान्स में आपको क्रमश: 30 और 90 दिनों की वैधता मिल रही है. इन प्लान्स के माध्यम से आप 20 देशों में अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. इन देशों में US, UK, कनाडा, चाइना, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, होंग-कोंग, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, सऊदी अरब, UAE, क़तर, कुवैत और बहरान शामिल हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
MWC 2019: 18000mAh बैटरी के साथ Energiser Power Max P18K Pop की घोषणा
Redmi Note 7 और Note 7 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रूपये