हम सभी जानते हैं कि अभी हाल ही में एयरटेल के द्वारा लिए गए एक निर्णय की काफी निंदा हुई है। भारती एयरटेल ने अपने अपने कुछ टॉकटाइम रिचार्ज प्लान्स को रिमूव कर दिया है। इन प्लान्स में Rs 549 और Rs 799 वाले प्लान शामिल हैं। हालाँकि अब एयरटेल की ओर से एक नए प्लान की पेशकश की गई है। इस प्लान को Rs 419 की कीमत में लॉन्च किया गया है, और इसमें आपको 1.4GB डेली डाटा मिल रहा है। साथ ही एयरटेल के रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS पूरे 75 दिनों के लिए मिल रहे हैं।
एयरटेल ने अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को ओपन मार्किट के लिए लॉन्च किया है, इसका मतलब है कि आपको यह एयरटेल के किसी भी सर्कल में उपलब्ध हो जाने वाला है। यह प्लान एयरटेल के Rs 399 वाले और Rs 448 वाले रिचार्ज प्लान के बीच में फिट किया जाने वाला है। इन दोनों ही प्लान में आपको क्रमश: 70 दिनों और 82 दिनों की वैधता मिल रही है।
अगर हम भारती एयरटेल के Rs 419 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले ऑफर्स और सुविधाओं की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको रोजाना 1.4GB डाटा मिलने वाला है। इसके अलावा आपको एयरटेल के इस रिचार्ज प्रीपेड प्लान में 100 SMS रोजाना मिलने वाले हैं। इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है। इस रिचार्ज प्लान में आपको बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इस प्लान को सीधा तौर पर रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है।
अगर इन दोनों प्लान्स के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एयरटेल का Rs 399 में आने वाले रिचार्ज प्लान ओपन मार्किट के लिए पेश किया गया एक प्लान है। और आज लॉन्च किये गए प्लान को भी ओपन मार्किट के लिए लॉन्च किया गया है। हालाँकि अगर हम एक अंतर की बात करें तो इन दोनों यानी Rs 399 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान और Rs 419 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में वैधता का अंतर है। इसके अलावा Rs 399 वाले प्लान में भी आपको 1.4GB डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिल रहे हैं। हालाँकि Rs 399 वाले प्लान की वैधता 84 दिन की ही है लेकिन इसे ओपन मार्किट में लाने के साथ ही इसकी वैधता को 70 दिन किया गया था।