यह सर्विस चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़, पटियाला, लुधियाना, मोगा, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, फगवाड़ा, कपूरथला, होशियारपुर और डेरा बस्सी में पेश की गई है.
टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने पंजाब में अपनी प्लैटिनम 3G सर्विस लॉन्च की है. यह सर्विस चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़, पटियाला, लुधियाना, मोगा, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, फगवाड़ा, कपूरथला, होशियारपुर और डेरा बस्सी में पेश की गई है. कंपनी ने अपनी साइट पर इस बारे में जानकारी दी है.
एयरटेल प्लैटिनम 3G सर्विस 900MHz स्पेक्ट्रम बैंड पर उपलब्ध होगी और कंपनी का कहना है कि इसके जरिए यूजर्स तेज़ डाटा स्पीड और अच्छी आवाज स्पष्टता पा सकेंगे. इसके जरिए यूजर्स के मोबाइल डिवाइस की बैटरी भी कम खत्म होगी.
गौरतलब हो कि, एयरटेल की हाई-स्पीड 4G सर्विस जिसे 1800MHz और 2300MHz टेक्नोलॉजी के जरिए पंजाब में उपलब्ध करवाया गया है, फिलहाल ये सर्विस पंजाब के 50 कस्बों में उपलब्ध है.