अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि Reliance Jio-Vi ने TRAI की बात को मानते हुए यूजर्स के लिए एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लांस को पेश किया था। अब इसी कड़ी में Airtel ने भी अपने एक नए प्लान को पेश कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी यानि एक महीने की वैलिडिटी के साथ Airtel Website पर देखा जा सकता है। Airtel के इस प्लान को मात्र 319 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, इसका मतलब है कि आपको 28 दिन के रिचार्ज से मुक्ति मिल गई है। हमने आपको अभी हाल ही मीन बताया था कि Reliance Jio भी एक 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान पेश कर चुका है, इसके अलावा Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक 31 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया था। आइए जानते है कि आखिर एयरटेल के इस प्लान में आपको क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: इस देश में लॉन्च हुआ Oppo Reno 7 4G, स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर और 64MP कैमरा से है लैस
Airtel ने अपने इस प्लान को 319 रुपये की मामूली कीमत में पेश किया है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, हालांकि वेबसाइट पर यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ लिस्ट है, इस प्लान में आपको इसके अलावा 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं इस प्लान में डेली 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।
हालांकि इतने पर ही इस प्लान के लाभ खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान में Amazon Prime Video का एक महीने का एक्सेस दिया जा रहा है, इतना ही नहीं, इस प्लान में Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी 3 महीनों के लिए मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस प्लान में Wynk Music पर Free unlimited download का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा आपको FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इतने पर ही इसके बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। प्लान में आपको Shaw Academy का एक साल का एक्सेस भी दिया जा रहा है, हालांकि अंत में आपको बता देते है कि आपको Free Unlimited Song Change साथ Hello Tunes का लाभ भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
क्या आप 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लांस को इस्तेमाल कर कर परेशान हो गए हैं? असल में अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो आपको एक साल में 12 रिचार्ज के स्थान पर 13 रिचार्ज करने होते है। यानि आपको एक महीने के एक्स्ट्रा रिचार्ज करना होगा। ऐसा भी कह सकते है कि आपको एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता था। अभी हाल ही में TRAI ने कंपनियों से कहा था कि इस ओर ध्यान दिया जाए और 31 दिन की वैलिडिटी वाले प्लांस को पेश किया जाए। अब लग रहा है कि यह सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में हमने देखा है कि Reliance Jio ने अपने एक प्लान को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि Vi ने भी एक प्लान पेश किया है, जो मात्र 337 रुपये की कीमत में आता है और आपको 31 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही प्लांस में क्या अंतर है। यहाँ आप Vi (Vodafone Idea) VS Reliance Jio की टक्कर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मिनटों में जानें पिछले 6 महीने में कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ आपका Aadhaar Card, ये रही डिटेल्स
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक प्लान को Vi की ओर से अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है, जो मात्र 337 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको 28GB देता के साथ ही FREE Call और 100 SMS डेली के साथ ही 31 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में आपको Vi Movies, TV Classic का एक्सेस भी मिलता है।
यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा प्रीपेड प्लान (Plan) है जो अपने प्लान (Plan) के साथ पूरे 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी चाहते हैं। बहुत से लोगों ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लांस को लेकर शिकायत की है। इनका कहना है कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लांस को पेश किया जाना चाहिय। हालाँकि, टेल्को अभी भी 28 दिनों के लिए भी यही प्लान (Plan) पेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: अब अलग से खरीदने की जरूरत नहीं, Airtel के इन प्लांस के साथ फ्री में मिलेगा Netflix Subscription, देखें कैसे
नोट: यहाँ देखें Airtel-Reliance Jio-Vi के रिचार्ज प्लांस!