Airtel ने मात्र Rs 47 की कीमत में अपना नया प्लान पेश किया है। कंपनी का यह प्लान बेसिक यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।
वोडाफ़ोन को भारत में टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपना नया प्रीपेड प्लान मात्र Rs 47 की कीमत में लॉन्च किया है। एयरटेल के इस नए प्लान को बेसिक यूजर्स को टारगेट करने को लेकर लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको 125 Minute का वॉयस कॉल्स, 50 SMS aur 500MB डाटा मिल रहा है। इन सब बेनेफिट्स का लाभ आप पूरे 28 दिनों के लिए कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इस प्लान की वैधता पूरे 28 दिन की है।
हालाँकि मात्र इतना ही नहीं, आपको बता दें कि जून 2018 में एयरटेल ने लगभग 344 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को छु लिया है। आपको यह भी बता देते हैं कि इसके पहले Rs 50 की कीमत के अंदर किसी प्लान को 28 दिन की वैधता के साथ नहीं देखा गया है।
हालाँकि ऐसा प्लान अब वोडाफ़ोन और एयरटेल दोनों के ही पास है, जो आने वाले समय में इस चलन को बदलने वाला है, और आने वाले समय में ऐसा भी देखा जा सकता है कि अन्य कंपनी भी ऐसे ही प्लान्स के साथ सामने आये हैं। आपको बता देते हैं कि वोडाफ़ोन और एयरटेल अपने इस Rs 50 की कीमत के अंदर आने वाले प्लान में एक जैसी ही सुविधा दे रहा है।
इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की चर्चा विस्तार से करें तो आपको बता देते हैं कि इस इसमें आपको एयरटेल की ओर से लगभग 7500 मिनट की लोकल, STD और रोमिंग सेकंड मिल रहे हैं, जो लगभग 125 मिनट बैठता है। इसके अलावा इसमें आपको पूरे 28 दिनों के लिए 50 SMS और 500MB डाटा दिया जा रहा है।