रिलायंस जिओ के हैप्पी न्यू इयर वाले ऑफर ने भारतीय टेलिकॉम बाज़ार की ईंट से ईंट बजा दी है. सारे टेलिकॉम ऑपरेटर्स बढ़िया से बढ़िया प्लान लेकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे है. अब एयरटेल ने भी ऐसा ही किया है. एयरटेल ने एक नया प्लान पेश करते हुए कहा है कि हर यूजर को 12 महीने तक मुफ्त डेटा दिया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 9,000 रूपये है.
एक नज़र इस पर भी: सैमसंग का पहला पूरी तरीके से फोल्ड हो जाने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर का फायदा वो ग्राहक उठा सकते है जिनके पास नया 4G स्मार्टफोन है. यह ऑफर आज से पूरे देश में लागू हो जाएगा. ऑफर के समाप्ति की तारीख 28 फरवरी है. कंपनी ने बताया कि इस ऑफर के तहत हर यूजर (चाहे वो प्रीपेड हो या पोस्टपेड) को 3GB मुफ्त 4G डाटा हर महीने 31 दिसम्बर 2017 तक दिया जाएगा.
एक नज़र इस पर भी: टैंगो और डेड्रीम के सपोर्ट से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है आसुस जेनफोन AR
आपको बता दे कि यह ऑफर कुछ चुनिंदा प्रीपेड तथा पोस्टपेड प्लान्स के साथ ही काम करेगा. इस ऑफर की खास बात यह है कि यह 3GB डेटा उस प्रीपेड/पोस्टपेड प्लान के साथ मिलने वाले डेटा के अतिरिक्त होगा. पोस्टपेड ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मायप्लान इनफिनिटी प्लान में से एक प्लान चुनना होगा.
एक नज़र इस पर भी: Gionee का नया स्मार्टफोन हुआ लीक, देखिये इसके लूक्स तथा जानिये स्पेसिफिकेशन
वही प्रीपेड यूजर्स की बात करें तो उन्हें 345 रूपये का रिचार्ज करना होगा जिसके तहत आप भारत में कही भी अनलिमिटेड मुफ्त कॉल कर पायेंगे. इस 345 रूपये वाले प्लान में आपको 1GB डेटा भी मिलता है. इसके अलावा आपको 3GB डाटा एयरटेल मुफ्त देगा. मतलब, 345 रूपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ आप 4GB मुफ्त डेटा का लाभ उठा पायेंगे.
Gionee Marathon M5 Lite अमेज़न पर 11,790/- रूपये में खरीदें
एक नज़र इस पर भी: महज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट
एयरटेल ने आगे बताया कि इस प्लान कि वैधता 28 दिनों की होगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि पैक की कीमत अलग-अलग टेलिकॉम सर्कल्स में अलग अलग हो सकती है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि नया 4G हैंडसेट खरीदने के 30 दिनों के भीतर आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते है.
LeEco Le2 अमेज़न पर 14,576/- रूपये में खरीदें
एक नज़र इस पर भी: एप्पल आईफ़ोन 5S मिल रहा है डिस्काउंट के साथ
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
स्नेपडील पर Rs.19,061/- में iPhone 5S खरीदें