भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूरोपियन ब्रॉडबैंड तकनीकी “Vectorization” के माध्यम से 100Mbps की स्पीड देने के लक्ष्य से पुणे में अपनी V-Fiber सेवा लॉन्च की है.
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूरोपियन ब्रॉडबैंड तकनीकी “Vectorization” के माध्यम से 100Mbps की स्पीड देने के लक्ष्य से पुणे में अपनी V-Fiber सेवा लॉन्च की है.
इसके साथ ही एयरटेल ने इस सेवा को पेश करने के साथ ही यह भी कहा है कि वह देश का पहला ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है जो इस सेवा को इस्तेमाल कर रहा है.
यूजर्स को इस सेवा के इस्तेमाल के लिए महज़ अपने मोडम को अपग्रेड करना होगा और लेना होगा एक V-Fiber मोडम आपकी बिना किसी मासिक अतिरिक्त चार्ज के बढ़िया स्पीड वाला इंटरनेट मिल सके. इसके साथ ही कंपनी अव्तिवतिओन चार्ज को भी रिफंड कर रही है. हालाँकि ऐसा तब होगा जब आप इसकी सेवा से संतुष्ट नहीं है.
आपको बता दें कि V-Fiber के प्लांस Rs. 699 के साथ 3 महीने के अनलिमिटेड ऑफर के साथ शुरू होंगे लेकिन ये चार्ज महज़ नए यूजर्स के लिए ही है.
इसके अलावा आपको बता दें कि एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए वॉयस कॉलिंग भी फ्री कर दी है. और अब वह अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स कर सकते हैं. देश में मौजूद किसी भी नेटवर्क पर आप ऐसा कर सकते हैं. और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा.