अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बाजार में उतारा है, आपको बता देते हैं कि इस प्लान को कंपनी की ओर से Rs 289 की कीमत में 48 दिनों के लिए पेश किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि वोडाफ़ोन की ओर से भी एक प्लान बाजार में मौजूद है, जो Rs 279 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में आपको वोडाफ़ोन की ओर से 84 दिनों की वैधता मिल रही है।
अगर हम एयरटेल के प्लान की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 1GB डाटा पूरी वैधता के लिए मिल रहा है। इस प्लान में यानी एयरटेल के Rs 289 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, लोकल, STD, और नेशनल रोमिंग के लिए मिल रहा है, इसके अलावा 1GB डाटा और 100 SMS भी आपको 48 दिनों की वैधता के लिए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा अगर हम Vodafone के प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको 4GB डाटा पूरे समय काल यानी वैधता के लिए दिया जा रहा है। इन प्लान्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन प्लान्स को डाटा के लिए नहीं बल्कि अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर इस नए प्लान की चर्चा की जाये तो आपको बता दें कि एयरटेल की ओर से अभी हाल ही में अपने एक Rs 289 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया गया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जिसमें लोकल, STD और रोमिंग भी आती है, और यह आपको पूरी वैधता के लिए मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्लान में अआप्को 1GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिल रहे हैं। जैसा कि आपसे अभी ऊपर भी कहा गया है कि इस प्लान को एक बेस्ट प्लान के तौर पर कॉलिंग के लिए देखा जा सकता है। इसके अलावा आपको इसमें 48 दिनों की वैधता मिल रही है।