2018 की दूसरी तिमाही से एयरटेल में बड़े पैमाने पर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की शुरुआत की है। कंपनी ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने और कंपनी के सभी प्लान्स के जैसे प्लान को बाजार में पेश कर दिया है। अब एयरटेल के पास 1.4GB, 2GB और 3GB प्रतिदिन डाटा वाले प्लान की भरमार है। इसके प्रतिद्वंदी या यूँ कहीं कि रिलायंस जियो की अगर बात करें तो कंपनी की ओर से कई प्लान्स को लॉन्च किया गया है, जो आपको 1.5GB डाटा देते हैं साथ 2GB डाटा भी देते हैं। अब इन सभी प्लान्स की आपस में टक्कर शुरू हो गई है। सबसे नए प्लान की बात करें तो इसे Rs 558की कीमत में लॉन्च किया गया है, यह एक नया प्रीपेड प्लान है। जिसे 3GB डाटा वाले अन्य प्लान्स की श्रेणी में Rs 349 वाले प्लान के साथ जोड़ दिया गया है।
इस नए प्लान के अंतर्गत कंपनी अब आपको कुल 246GB डाटा दे रही है। इस प्लान से जियो के Rs 509 और वोडाफ़ोन के Rs 569 वाले प्लान को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अपने इस Rs 558 वाले प्लान में कंपनी की ओर से आपको एक GB डाटा मात्र Rs 2.26 की कीमत में मिल रहा है, इसके साथ ही यह कीमत इस समय सबसे कम बताई जा रही है, इसका मतलब है कि एक GB डाटा आपको इतना सस्ता किसी अन्य प्लान या कंपनी के साथ ही नहीं मिल रहा है।
एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान यानी Rs 558 वाले प्लान में आपको 3GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में कुल 246GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में FUP लिमिट लागू नहीं की गईं है। इस प्लान में आपको 100SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि 82 दिनों की है।
इसके अलावा Vodafone के अगर Rs 569 वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में भी आपको 3GB प्रतिदिन की दर से मिल रहा है, हालाँकि इसमें आपको 250 मिनट की लिमिट से कॉल करना होगा, हालाँकि इस प्लान में आपको 100 SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता भी पूरे 84 दिनों की है। हालाँकि वोडाफ़ोन के इस प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 1GB डाटा और भी सस्ते दाम में मिल रहा है, इसका मतलब है कि एयरटेल आपको Rs 2.26 में एक GB डाटा दे रहा है, जबकि वोडाफ़ोन आपको Rs 2.25 मात्र में।
इन दोनों ही कंपनियों ने अपने इन प्लान्स को रिलायंस जियो के Rs 509 में आने वाले प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया है, इस प्लान में आपको 5GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहा है। हालाँकि ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में रिलायंस जियो भी एयरटेल और वोडाफ़ोन को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ नए प्लान उतारने वाला है।