Airtel ने अपना नया कॉम्बो रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है, इस प्लान को एयरटेल की ओर से Rs 100 के अंदर लॉन्च किया गया है। ऐसा दिख रहा है कि भारती एयरटेल का यह नया प्लान रिलायंस जियो और BSNL के प्लान्स को कड़ी टक्कर देने वाला है। आपको बता दें कि एयरटेल ने अपना नया कॉम्बो प्लान मात्र Rs 97 की कीमत में लॉन्च किया है। इसमें आपको डाटा के साथ कॉलिंग और SMS के लाभ पूरे एक महीने के लिए मिल रहे हैं। आपको बता दें कि टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के इस नए कॉम्बो प्लान को 22 टेलीकॉम सर्कलों में लॉन्च किया गया है। हालाँकि हर इलाके में कॉलिंग के लिए आपको अलग अलग सुविधा दी जा रही है।
रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि एयरटेल का यह नया कॉम्बो प्लान रिलायंस जियो के Rs 98 की कीमत में आने वाले प्लान को कड़ी टक्कर देने वाला है। हालाँकि इस प्रतिस्पर्धा में भारती एयरटेल का यह प्लान अपनी कम कॉलिंग के चलते पीछे रह सकता है। इसके अलावा एयरटेल का यह Rs 97 की कीमत में आने वाला प्लान अपने ही एक अन्य प्लान को कड़ी टक्कर दे रहा है जो Rs 99 की कीमत में आता है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि एयरटेल का Rs 99 में आने वाला रिचार्ज प्लान ओपन मार्किट में 10 दिनों के लिए ही कुछ यूजर्स के लिए जारी किया गया है। लेकिन इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल का Rs 97 की कीमत में आने वाले प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
एयरटेल के इस प्लान में आपको पूरे 21000 सेकंड यानी लगभग 350 मिनट की कॉलिंग मिल रही है, इसमें आपको लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग भी मिल रही है। इसके अलावा आपको 28 दिनों की वैधता के लिए पूरा 1.5GB डाटा और 200SMS मिल रहे हैं, इन्हें आप STD और लोकल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालाँकि ज्यादाटार सर्कलों में कंपनी की ओर से 350 मिनट वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है, इन सर्कलों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आते हैं। इसके अलावा अन्य कुछ यूजर्स को 28 दिनों के लिए इस प्लान में लगभग 300 मिनट यानी लगभग 18000 सेकंड की वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है।