Airtel ने कश्मीर के 22 कस्बों में लॉन्च की 4G सेवा

Updated on 01-Apr-2017
HIGHLIGHTS

Airtel ने यह भी दावा किया है कि उनकी 4G सेवा की कीमत 3G जितनी ही है.

Airtel ने जानकारी दी है कि उसने कश्मीर के 22 कस्बों में अपनी 4G सेवा सेवा को पेश कर दिया है. अब कश्मीर में जिन यूज़र्स के पास 4G हैंडसेट या हॉटस्पॉट्स हैं वो Airtel की 4G सेवा का लाभ ले सकेंगे. 

कंपनी का दावा है कि यूज़र्स अब Airtel 4G सेवा के जरिये HD वीडियोस बिना किसी परेशानी के एन्जॉय कर पाएंगे. Airtel ने यह भी दावा किया है कि उनकी 4G सेवा की कीमत 3G जितनी ही है.

इसके साथ ही Airtel की तरफ से जानकारी दी गई है कि, उनके 3G यूज़र्स फ्री में 4G सिम पर अपग्रेड कर सकते हैं. Airtel की 4G सेवा उनके प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. 

अब Airtel की 4G सेवा जम्मू और कश्मीर के कुल 61 कस्बों में उपलब्ध हो गई है. वैसे आपको बता दें कि, फ़िलहाल भारतीय टेलीकॉम  बाजार में काफी हलचल मची हुई है. अभी कल रात को ही Jio ने अपने Jio Prime Membership Offer को एक्टिवेट करने की तारीख को आगे बढ़ाया है.  Jio ने अपने Jio Prime Membership Offer को एक्टिवेट करने की तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है. साथ ही Jio summer Surprise Offer को भी पेश किया है जिसके तहत यूज़र्स को Rs. 303 में तीन महीनों के लिए हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा. इस ऑफर को पाने के लिए 15 अप्रैल से पहले Rs. 303 का रिचार्ज करना होगा और यह ऑफर सिर्फ उन यूज़र्स को ही मिलेगा जो Jio Prime Membership को Rs. 99 देकर पा चुके हैं.

सोर्स

Connect On :